एआईआरएफ के महासचिव गोपाल मिश्र पहुंचे गया जी, रेलकर्मियों ने किया भव्य स्वागत

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 1551701937 17580112547068227450762573209294 एआईआरएफ के महासचिव गोपाल मिश्र पहुंचे गया जी, रेलकर्मियों ने किया भव्य स्वागत

ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन(एआईआरएफ) के राष्ट्रीय महासचिव गोपाल मिश्रा मंगलवार को गया जी पहुंचे। 12802 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से गया जंक्शन पर पहुंचने पर ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के केंद्रीय कोषाध्यक्ष मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में कर्मचारियों ने ढोल नगाड़ों और जयघोष के नारे के बीच भव्य स्वागत किया।
गया जंक्शन पर श्री मिश्रा को कड़ी सुरक्षा के बीच आरपीएफ एवं आरपीएसएफ के द्वारा रेस्ट हाउस में लाया गया। यहां पर उन्होंने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि 101 वर्ष के एआईआरएफ के इतिहास में गया जी शाखा के कर्मचारियों के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने बताया कि काफी अर्से बाद गया जी आना हुआ। यहां के रेलकर्मियों की एकजुटता और शक्ति की सराहना करते हुए कहा कि रेलवे कर्मचारियों के हितों से जुड़ी कई मांगें सरकार को मानना पड़ा है। उन्होंने कहा कि अभी भी कई लड़ाइयां जारी है, जिसके भी सकारात्मक परिणाम बहुत जल्द ही सामने आएंगे।

image editor output image 1216363283 17580112930151602298744054860588 एआईआरएफ के महासचिव गोपाल मिश्र पहुंचे गया जी, रेलकर्मियों ने किया भव्य स्वागत


सेवानिवृत्त रेलकर्मियों, ओपीएस(पुरानी पेंशन योजना), निजीकरण आदि मुद्दे को लेकर श्री मिश्रा ने कहा कि रेलकर्मियों की सुरक्षा और रेल की संरक्षा के साथ ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन कोई समझौता नहीं करेगा।
इसके अलावा विभिन्न रेलकर्मियों ने अपने संबंधित विभागों की समस्याओं को उनके समक्ष रखा। जिसका संतोषजनक जवाब श्री मिश्र ने रेलकर्मियों को दिया।
गया जी में आगमन पर श्री मिश्र ने कहा गया जी पावन भूमि है। यहां पितरों को मोक्ष प्राप्त होता है। इस पावन भूमि पर वर्षों बाद आना हमारा सौभाग्य है। उन्होंने ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के समस्त नेता और कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए एकजुटता के साथ संघर्ष करते हुए रहने का आह्वान किया।
इस मौके पर गया शाखा सचिव मुकेश सिंह, अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद, संगठन सचिव संजीत कुमार, सेवानिवृत्त कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष कृष्णा राम, सचिव इबरार अहमद, युवा शाखा के अध्यक्ष रविन्द्र कुमार, सचिव राकेश कुमार, उपाध्यक्ष के एन श्रीवास्तव के अलावा कई कर्मचारी मौजूद थे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *