
अलीपुर थाना पुलिस शराब कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी के दौरान थाना क्षेत्र के भैरवा गांव से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अलीपुर थाना अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र के भैरवा गांव में शराब कारोबारी के विरुद्ध छापेमारी के लिए गई थी इस दौरान उक्त गांव के रहने वाले सुदर्शन मांझी (उम्र 52वर्ष) को उसके घर से दो लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध मद्य निषेध के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।