‘रहें सदा सतर्क’ नुक्कड़ नाटक का गया जंक्शन पर सफल मंचन, रेलकर्मियों व यात्रियों को किया गया जागरूक

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 384799490 176217787707981880917667714863 'रहें सदा सतर्क' नुक्कड़ नाटक का गया जंक्शन पर सफल मंचन, रेलकर्मियों व यात्रियों को किया गया जागरूक
नुक्कड़ नाटक का मंचन करते रेलकर्मी

पूर्व मध्य रेल के द्वारा डीडीयू मंडल के गया जंक्शन के टिकट बुकिंग ऑफिस के प्रांगण में ‘रहें सदा सतर्क’ नामक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। चीफ विजिलेंस इंस्पेक्टर मनोज कुमार के निर्देशन में सोमवार को इस नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नाटक का मुख्य उद्देश्य रेलयात्रियों व रेल कर्मचारियों में ईमानदारी, पारदर्शिता और सतर्कता के प्रति जागरूक करना था। बता दें कि पूर्व मध्य रेल में 27 अक्टूबर से सतर्कता जागरुकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को गया जंक्शन पर इस नुक्कड़ नाटक का सफल मंचन किया गया। जिसमें पूर्व मध्य रेल से आए अरुण कुमार डिप्टी सीआईटी, पटना, शिव कुमार पासवान एवं टीम के सदस्य उदय कुमार, रंजन कुमार, गोपाल चंद्र वर्मा, विजय कुमार की टीम शामिल थी। गया जंक्शन पर आयोजित इस नुक्कड़ नाटक को सफल बनाने में गया के मुख्य वाणिज्य पर्यवेक्षक(सामान्य) शैलेश कुमार, चीफ बुकिंग पर्यवेक्षक रंजीत कुमार, सीआईटी (प्रशासन) आर. आर. सिन्हा, सीबीएस रामजी सिंह, एवं आरक्षण पर्यवेक्षक मो. मकसूद अख्तर आदि वाणिज्यिक विभाग के कर्मचारियों ने अपनी भूमिका निभाई।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *