अमृत भारत स्टेशन योजना: प्रधानमंत्री मोदी करेंगे 554 स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास

Deepak Kumar
2 Min Read
screenshot 2024 0225 1924113306155437054150317 अमृत भारत स्टेशन योजना: प्रधानमंत्री मोदी करेंगे 554 स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास
गुरारू रेलवे स्टेशन (मॉड्यूल तस्वीर)

सोमवार को प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी Video Conferencing के माध्यम से देशभर में 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए शिलान्यास करेंगे। इस योजना के अंतर्गत, डीडीयू-कोडरमा रेलखंड के डीडीयू मंडल के गुरारु, रफीगंज, और डेहरी ऑन सोन स्टेशन भी शामिल हैं।

monghyr 1 3 drm mldt 202401313809353465680289915 अमृत भारत स्टेशन योजना: प्रधानमंत्री मोदी करेंगे 554 स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, वीरेंद्र कुमार के अनुसार, पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों में कुल 38 स्टेशनों का पुनर्विकास होगा, जिसकी लागत ₹3029 करोड़ आंकी गई है। इसमें 29 आरओबी और 50 आरयूबी/एलएचएस का भी शिलान्यास और लोकार्पण शामिल है। बिहार में 22, झारखंड में 14, और उत्तर प्रदेश में 2 स्टेशनों का पुनर्विकास होगा।

rxl 1 3 drm spj 202402145312181440633017627 अमृत भारत स्टेशन योजना: प्रधानमंत्री मोदी करेंगे 554 स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत, यात्रियों की सुविधा, सुगमता, और सुरक्षा के लिए आवश्यक विकास कार्य किए जाएंगे। इसमें स्टेशन भवनों का निर्माण, प्रवेश और निकास द्वार, फुटओवर ब्रिज, कॉनकोर्स, प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग, दिव्यांग सुविधाएं, प्रकाश व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, स्वच्छता व्यवस्था, पहुंच पथ, संकेत और निर्देश बोर्ड, और उद्घोषणा प्रणाली का सौंदर्गीकरण शामिल है।

डीडीयू मंडल में ₹715 करोड़ की लागत से विकास कार्य होगा, जिसमें डेहरी ऑन सोन, बिक्रमगंज, पीरो, रफीगंज, गुरारू, नबीनगर, हैदर नगर, और मोहम्मदगंज स्टेशनों पर विकास कार्यों का शिलान्यास शामिल है। इसके अलावा, 11 नवनिर्मित रोड ओवर ब्रिज और 18 आरयूबी/एलएचएस का लोकार्पण भी किया जाएगा।

Share This Article
Follow:
Deepak Kumar – A dedicated journalist committed to truthful, unbiased, and impactful reporting. I am the Founder and Director of Magadh Live news website, where every piece of news is presented with accuracy and integrity. Our mission is to amplify the voice of the people and highlight crucial issues in society. "True Journalism, Unbiased News" – This is our core principle!
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *