
रिपोर्ट : गौरव सिंह ,अतरी संवाददाता
अतरी थाना क्षेत्र के डिहुरी गांव में सोमवार सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान एक तेज रफ्तार कार ने सेवानिवृत्त चौकीदार हरि पासवान (डिहुरी गांव निवासी) को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना टिकुलिया मोड़ के पास हुई, जब हरि पासवान टेउसा की ओर से आ रही कार की चपेट में आ गए। टक्कर से वह बुरी तरह घायल हो गए। ग्रामीणों की सहायता से उन्हें नजदीकी निजी क्लिनिक ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों और मृतक के परिजनों ने शव को टिकुलिया मोड़ पर रखकर मानपुर-टेउसा मुख्य मार्ग जाम कर दिया। परिवार ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत मुआवजा और मृतक की पत्नी के लिए पेंशन की मांग की। सूचना मिलते ही अतरी थाना प्रभारी नीरज कुमार मौके पर पहुंचे और जाम कर रहे लोगों को उचित मुआवजा और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम हटाया गया।
अतरी थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को उचित सहायता दिलाने का भरोसा दिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज, गया भेजा गया है। घटना के बाद से मृतक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।