
गया: जिले के मुस्तफाबाद स्थित सांस्कृतिक एवं कला संस्था पिचकारी में वार्षिक कला उत्सब मनाया गया। जिसमे पिचकारी आर्ट स्कूल के बाल कलाकार, छात्र कलाकार, आर्टिस्ट ग्रुप के सभी कलाकार एवं सदस्य गण इस आयोजन में भाग लियें | यह आयोजन हर साल पिचकारी के वार्षिक दिवस के रूप में मनाया जाता हैं । इस आयोजन का आरंभ में वरिष्ठ पत्रकार श्री सुनील सौरभ के असामयिक निथन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई, वहीं इस मौके पर रूपक सिन्हा द्वारा उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व की चर्चा की गई।
इस उत्सव पर सभी कलाकारों द्वारा अपनी कला प्रदर्शन लगाई गई , जिसमे विभिन्न शैलियों एव माध्यम के चित्र लगाये गए। जिसे प्रदर्शनी देखने आये सभी दर्शकों ने ख़ूब सराहा। इस अवसर पर बाल कलाकारों, छात्र- छात्राओं एवं कलाकारों को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर वर्ष 2022-23 के लिया उत्तम बाल कलाकार का पुरस्कार आन्या श्री , एवं सबसे अच्छा छात्र कलाकार बादल राज को प्रशस्तिपत्र एवं पुरस्कार राशी से नवाजा गया। बादल राज द्वारा बनाये गए ” माँ शीर्षक चित्रकला को वर्ष का सर्वोत्तम चित्र एवं शिव शंकर द्वारा बनाये गए सेल्फ पोट्रेट ” को वर्ष का सर्वोत्तम स्केचिंग चयनित किया गया।
वहीं कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए फराहना इमाम को कला सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया। वहीं सिमरन सोनी को वर्ष 2022 के कला शिक्षक सम्मान के रूप में सम्मानित किया गया।पिचकारी के संस्थापक एवं कलाकार पंकज कुमार द्वारा सभी को संबोधित करते हुए वार्षिक कला उत्सव को सफल बनाने एवं सहयोग करने के लिए सभी को धन्यवाद देते हुए अगले वर्ष इस कला उत्सव को और व्यापक एवं कलाकारों का सहभागिता बढ़ाने की बात कही। आर्टिस्ट ग्रुप के अध्यक्ष रूपक सिन्हा द्वारा सभी कलाकारों को शुभकामना दी गई एवं सभी कलाकारों के कलात्मक कार्यों की खूब प्रसंसा की गई। इस उत्सव के मौके पर माला सिन्हा, सुनील कुमार, प्रिय कुमारी, धर्मज्ञान, शिवसंकर, सुमति, निति, शिल्पी, अंजलि , रश्मि सहित अन्य कई कलाकारों को विशेष सदभागिता रही। वहीं इस कार्यक्रम के दौरान सभी छात्र कलाकार राहुल,रोशन , स्रेहल, खुशी, पिहू, दीक्षा, यशस्वी, राधा श्रेया, ऑँचल वरुनिका, मोहित, मेघ आदि उपस्थित रहे।