देवब्रत मंडल

बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन, गया शाखा कार्यकारिणी के सदस्यों का पदग्रहण सह सम्मान समारोह आयोजित, मनोनयन पत्र व अंगवस्त्र देकर किया सम्मानित
पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है. देश को आजाद कराने में पत्रकारों की अहम भूमिका रही है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस व अन्य स्वतंत्रता आंदोलन के नायकों के आह्वान को जन जन तक पहुंचाने का काम पत्रकारों ने किया. पत्रकार देश के विकास में जनता व सरकार के बीच सेतु का कार्य करते हैं। बाढ़ हो, सुखाड़ हो या अन्य घटना या दुर्घटना। वहां सबसे पहले पत्रकार पहुंचते हैं। राज्य के विकास में पत्रकार सहायक हैं। इमानदारी पूर्वक कार्यों को निर्वहन करते हैं. पत्रकारों के हक व उनकी मांगों को राज्य सरकार तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। ये बातें बिहार विधानसभा अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार ने शनिवार को बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन गया, शाखा की कार्यकारिणी की बैठक सह सम्मान सम्मान समारोह में कही।

संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन से हुई कार्यक्रम की शुरुआत
उन्होंने कहा कि वे पत्रकारों के लिए हमेशा साथ हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ गया जी के मेयर बीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, वरीष्ठ पत्रकार कमलेश कुमार सिंह, कमल नयन, मनोरंजन कुमार व श्याम भंडारी, डीपीआरओ दीपक देव के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। इस अवसर पर बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष रंजन सिन्हा ने कहा कि बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की गया शाखा के नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। नयी टीम काफी सशक्त है। हमलोंगों की सोच है कि निष्पक्ष व जिम्मेदार पत्रकारिता के साथ आगे बढ़ें. सभी पत्रकारों के हक को दमदार तरीके से शासन प्रशासन के समक्ष रखें। उन्होंने सभी सदस्यों को बधाई दी।
कार्यक्रम में किसने क्या कहा

मेयर गणेश पासवान ने नई कार्यकारिणी के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि संगठन में नवोदित पत्रकारों को वरिष्ठ से दिशा निर्देश लेकर आगे बढ़ाने की जरूरत है ताकि गया जिला का नाम रौशन हो। डीपीआरओ दीपक देव ने कहा कि समाज को पत्रकारों से बहुत अपेक्षा होती है। नई कार्यकारिणी सदस्यों को उन्होंने बधाई दी। वरिष्ठ पत्रकार कमल नयन ने पत्रकारों के हित के लिए तत्पर रहने की बात कही। प्रेस क्लब व दिवंगत साथी पत्रकारों के लिए मदद की बात उठायी। वहीं वरिष्ठ पत्रकार पंकज कुमार ने रिपोर्टरों खासकर जो अंचल में कार्य करते हैं, उनके हक की बात रखी। मजिठिया वेज बोर्ड के साथ लंबी संर्घष की जानकारी दी। वरिष्ठ पत्रकार मनाेरंजन कुमार ने कहा कि हक की मांग तभी कर सकते हैं, जब हम संगठित होंगे। हमलोग इतने सारे लोग जमा(एकजुट) हो गए हैं, ये बड़ी और अच्छी बात है। संगठन मजबूत होगा। वहीं वरिष्ठ पत्रकार(छायाकार) श्याम भंडारी ने कहा कि दोनों संघर्षशील सदस्यों के कंधों पर संगठन की जिम्मेदारी दी गई है, संगठन को मजबूती मिलेगी। कहा आप सकारात्मक व अच्छे से काम करें, सफलता मिलेगी कोई रोकेगा नहीं। वरिष्ठ पत्रकार राजेश कुमार मिक्की ने कहा कि यूनियन एक शक्ति है, ये साधना से चलेगा। चलाने के लिए अपनत्व की आवश्यकता है। प्रयास हो कि सभी पत्रकारों को पेंशन योजना में शामिल हों, ताकि भविष्य की सहायता मिले। वरिष्ठ पत्रकार यूनियन के महासचिव रौशन कुमार ने कहा कि संगठन वरिष्ठ लोगों के सहयोग से आगे बढ़ रहा है। सुबेदार यादव ने पत्रकारों के लिए टॉल टैक्स नि:शुल्क करने की मांग की। वहीं आमंत्रित अतिथि रजनीश कुमार, जदयू नेता कुमार गौरव, रिटायर्ड डीएसपी विभा पात्रा, बैंक ऑफ बड़ौदा के वरीय पदाधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव व अन्य को भी सम्मानित किया गया।
नवगठित जिला कार्यकारिणी समिति के सदस्यों को किया सम्मानित
संरक्षक मंडल : वरिष्ठ पत्रकार कमल नयन, मनोरंजन कुमार, श्याम भंडारी, पंकज कुमार, अब्दुल कादिर,
अध्यक्ष : वरिष्ठ पत्रकार रंजन सिन्हा, महासचिव : वरिष्ठ पत्रकार रोशन कुमार.
उपाध्यक्ष : राजकुमार, राजेश कुमार मिक्की, प्रदीप रंजन,
सचिव : सुजीत कुमार, जितेंद्र मिश्रा, उप सचिव : अजय कुमार,
संगठन सचिव : नीरज कुमार, रत्नेश कुमार, पंकज कुमार,
कोषाध्यक्ष : जयप्रकाश कुमार, अंकेक्षक : कुमुद रंजन.
स्थायी आमंत्रित सदस्य : जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी दीपक देव, मीडिया प्रभारी : हरिवंश कुमार.
मुख्य सलाहकार : कमलेश कुमार सिंह, नीरज कुमार, अक्षय सिंह,
जिला कार्यकारिणी सदस्य :
कमलेश कुमार, देवब्रत मंडल, आलोक कुमार, गोपाल सिन्हा, सुभाष कुमार, अजीत कुमार, संजीव कुमार सिन्हा, अमित कुमार, रामकृष्ण त्रिवेदी, कुणाल कुमार, रवि भूषण, डॉ. केके मिश्रा, राकेश कुमार, मनोज कुमार, राजीव रंजन, जयप्रकाश, देवनंदन यादव, दिग्विजय सिंह, सूबेदार कुमार यादव, नीरज कुमार.
विशेष आमंत्रित सदस्य :
सांसद सह केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, गया, महापौर बीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान नगर निगम गया जी, विधानसभा अध्यक्ष-विधायक गया टाउन डॉ. प्रेम कुमार, अध्यक्ष, जिला परिषद्, गयाजी, , डॉ. शीतल प्रसाद यादव, उपाध्यक्ष, संजय कुमार सिन्हा वार्ड पार्षद, कुमार गौरव, मुख्य प्रवक्ता, जदयू, संतोष कुमार सिंह, समाजसेवी, जिला परिषद्, गयाजी, विधिक सलाहकार मनोज कुमार सिन्हा, अधिवक्ता थे।
इन सभी की रही गरिमामय उपस्थित
इस मौके पर पत्रकार सुदीप्तो नाग, अभिषेक राज, अजित कुमार, धर्मेंद्र कुमार, पुरुषोतम कुमार, रविशंकर कुमार उर्फ मंटू, राकेश कुमार, संजय कुमार, रोहित कुमार सिंह, दीपक कुमार, धीरज सिन्हा, मनीष कुमार, राकेश कुमार, संतोष कुमार, प्रशांत कुमार, प्रभात कुमार मिश्रा सहित जिले के विभिन्न अनुमंडल, प्रखंड के पत्रकार व अन्य मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रंजन सिन्हा ने की। समापन महासचिव रौशन कुमार के भाषण से हुआ। स्वागत नीरज कुमार ने किया। कार्यक्रम का संचालन देवब्रत मंडल ने किया।
