देवब्रत मंडल
गया शहर के डेल्हा थानांतर्गत छोटकी नवादा मोहल्ला में गांधी मोड़ के पास एक ऑटो रिक्शा चालक ने सब्जी बेच रहे दुकानदार के ठेले में जबरदस्त टक्कर मार दी। जिसमें सब्जी विक्रेता को गंभीर चोट लगी। इधर, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ऑटो रिक्शा पर सवार चार लोगों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए सभी नशे की हालात में बताए जा रहे हैं। जिस सब्जी के ठेले में टक्कर लगी, वह ठेला उलट गया। सड़क पर ही सारी सब्जियां तितर बितर हो गई। सब्जी विक्रेता अपने को बचाने की कोशिश की लेकिन इस टक्कर में वह घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए भेजा गया है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि ऑटो पर सभी मादक पदार्थ हेरोइन के नशे में भी थे। कुछ लोगों का कहना है कि नशे में ऑटो रिक्शा चालक भी था। जो नशे की हालात में ऑटो रिक्शा को बेतरतीब चला रहा था, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। पकड़े गए लोग कहां के रहने वाले हैं, इसका पता नहीं चल पाया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस पकड़े गए लोगों को अपने साथ ले गई है। लोग चर्चा करते हुए सुने गए कि घटनास्थल के आसपास अवैध मादक पदार्थ का कारोबार काफी तेजी से फल फूल रहा है। शहर के कई हिस्से से लोगों का इधर आना जाना रहता है।