गया जंक्शन पर महिला चोर ने बच्चे के गले में रहे सोने का लॉकेट और पैर के बेरा काट लिया

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 847039227 17574236681326609200016378062937 गया जंक्शन पर महिला चोर ने बच्चे के गले में रहे सोने का लॉकेट और पैर के बेरा काट लिया
गिरफ्तार महिला के साथ पुलिस

गया रेलवे स्टेशन पर अपराधियों के गिरोह सक्रिय हैं। मंगलवार को ही नवादा जिले के रहने वाले पांच अपराधी गया जंक्शन पर पकड़े जाते हैं। जिसके पास से चोरी के कई मोबाइल फोन, चेन कटर आदि बरामद हुए। देखा जाए तो पितृपक्ष मेला को लेकर धीरे धीरे भीड़ बढ़ रही है और ऐसे में भीड़ का फायदा उठाकर यात्रियों के सामान चोरी करने वाले गिरोह अपने कारनामे को अंजाम दे रहे हैं। गया जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर वन पर बने प्रतीक्षालय में औरंगाबाद जिले की रहने वाली एक महिला के बच्चे के गले में रहे सोने के लॉकेट और पैर में पहने हुए बेरा को काट ली जाती है। जब महिला को इसका अहसास हुआ तो अन्य यात्रियों के सहयोग से उस महिला चोर को पकड़ लिया जाता है। इसके बाद पुलिस पहुंचती है और आगे की कार्रवाही शुरू होती है। गिरफ्तार महिला की पहचान सुनिता कुमारी, उम्र 28 वर्ष, पति मिथलेश पासवान, पता बेला, थाना बेला, जिला गया (बिहार) के रूप में हुई है। उसके पास से एक सोने का लॉकेट और चांदी का बेरा बरामद हुआ है, जिसकी कीमत लगभग 10,500 रुपये है। महिला यात्री ने शिकायत की थी कि उसकी बच्ची के गले से सोने का लॉकेट और पैर से चांदी का बेरा चोरी हो गया है। जब पुलिस ने जांच की, तो सुनिता कुमारी के पास से चोरी का सामान बरामद हुआ। दरअसल, महिला यात्री आरती देवी ओबरा औरंगाबाद जिले की रहने वाली है जो ट्रेन के इंतजार में प्रतीक्षालय में बैठी होती है और उनके साथ इस प्रकार की घटना हो जाती है। अनिता देवी के बयान पर सुनीता देवी के विरुद्ध कांड दर्ज की जाती है।महिला यात्री की शिकायत के आधार पर कांड संख्या 268/25 दिनांक 09.09.25 अंतर्गत धारा 303(02) 317(05) भारतीय न्याय संहिता दर्ज की गई। गया रेलवे स्टेशन पर पितृपक्ष मेला के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर विशेष इंतजाम किए गए हैं। रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी की टीम संयुक्त रूप से अपराधी गतिविधियों पर नजर रख रही है। बावजूद इस तरह की घटना हो जाती है।

    Share This Article
    Leave a Comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *