टिकारी में हम(से.) के प्रत्याशी पर हमला, नौ लोग हिरासत में लिए गए, डीएम व एसएसपी ने घटना का लिया जायजा

Deobarat Mandal
2 Min Read

देवब्रत मंडल

image editor output image386025199 17617548447503580538151827675843 टिकारी में हम(से.) के प्रत्याशी पर हमला, नौ लोग हिरासत में लिए गए, डीएम व एसएसपी ने घटना का लिया जायजा
घायल से मिलते डीएम

29 अक्टूबर को चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व मंत्री हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रत्याशी डॉ अनिल कुमार पर हमला बोला गया गया है। जिसमें टेकारी विस क्षेत्र के प्रत्याशी श्री कुमार सहित तीन लोग जख्मी हो गए। घटना दिघौरा गांव में हुई, जहां जनसंपर्क अभियान के क्रम में पूर्व मंत्री श्री कुमार वाहन से पहुंचे थे। जहाँ ग्रामीणों ने विरोधस्वरूप ईंट पत्थर चलाया। प्रत्याशी अनिल कुमार घायल हो गए हैं। जिन्हें ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पुलिस ने नौ आरोपियों को हिरासत में लिया है। घटना की जानकारी प्राप्त होते ही गया जिलापदाधिकारी और एसएसपी ने घटनास्थल का दौरा किया और घायल श्री कुमार को देखने अस्पताल पहुंचे। डीएम के हवाले से बताया गया कि पंचानपुर थाना को सूचना प्राप्त हुई कि टिकारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं प्रत्याशी अनिल शर्मा के काफिले पर दिघौरा गांव (पंचानपुर थाना क्षेत्र) में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अचानक पत्थरबाजी की गई। इस घटना में लगभग 3-4 लोगों को चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही ज़िला पदाधिकारी शशांक शुभंकर एवं वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। ज़िला पदाधिकारी ने घायलों से मुलाकात कर हाल चाल एवं घटित घटनाएं संबंधित जानकारी लिया। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से 09 लोगों को हिरासत में लिया गया एवं शेष आरोपियों के विरूद्ध छापामारी जारी है। इस संबंध में पंचानपुर थाना द्वारा कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article
1 Comment
  • अनिल कुमार ने काम नहीं किया था वोट magne आया
    जनता को काम चाहिए कोई नेता नहीं आप ही बोलिए क्या karna चाहिए
    News vale galt Bol rhe hai ki राजद समर्थक वाले गुंडा चार्ज कर रहे है जनता को काम चाहिए यहां Road, नली, गली नहीं बना हुआ है तभी तक वोट chahiye इस्को
    Reply dijiye

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *