गया जी में अगवा हॉस्पिटल संचालक के साथ मारपीट, स्कोर्पियो से आए थे हमलावर

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image648544575 17596985902338008108503113172041 गया जी में अगवा हॉस्पिटल संचालक के साथ मारपीट, स्कोर्पियो से आए थे हमलावर
अस्पताल में घायल संचालक

गयाजी में मैक्सो हॉस्पिटल के संचालक गुड्डू कुमार पर हमले की घटना सामने आई है। गुड्डू कुमार को बिरियानी कॉर्नर के बाहर से काले रंग की स्कॉर्पियो में आए एक दर्जन अपराधियों ने अगवा कर लिया और गांधी मैदान खेल परिसर में ले जाकर उनकी पिटाई की।

image editor output image650391617 17596986354891017281153444541073 गया जी में अगवा हॉस्पिटल संचालक के साथ मारपीट, स्कोर्पियो से आए थे हमलावर
घटना को लेकर पूछताछ करती पुलिस

घटना के मुख्य बिंदु:

  • हमलावरों की संख्या और वाहन: लगभग 12 अपराधी काले रंग की स्कॉर्पियो से आए थे।
  • पिटाई की वजह: गुड्डू कुमार के स्टाफ और मोहित कुमार तथा आदित्य कुमार नामक युवकों के बीच कुछ दिन पहले विवाद हुआ था। इस दौरान दोनों पक्षों में धमकी भरे लहजे में बात हुई थी।
  • घायल की स्थिति: गुड्डू कुमार को गंभीर चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में बेहतर इलाज के लिए उन्हें मगध मेडिकल रेफर कर दिया गया।
  • पुलिस कार्रवाई: सिविल लाइन थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.

इस घटना से शहर में सनसनी फैल गई है और लोग आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।

TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *