देवब्रत मंडल

गया जी में मंगलवार को दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में लूट की कोशिश को नाकाम कर दिया गया है। मामला गयाजी के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के परसावां की है। तीन अपराधियों ने मध्य बिहार ग्रामीण बैंक में धावा बोलकर करीब 6 लाख रुपये लूटने की कोशिश की, लेकिन मकान मालिक राजेश पांडे और बैंक कर्मियों की सतर्कता से एक अपराधी को मौके पर ही पकड़ लिया गया। दो अन्य अपराधी फरार हो गए। पकड़े गए बदमाश की पहचान अमित दास के रूप में हुई है, जो परैया थाना क्षेत्र के बंशी बिगहा का रहने वाला है। उसके पास से 3 पिस्टल बरामद हुए हैं। घटना के बारे में बताया गया है कि तीन अपराधी अपाचे बाइक से बैंक पहुंचे और कैश काउंटर से रुपये समेटने लगे। मकान मालिक राजेश पांडे ने छत से ईंट फेंककर अपराधियों पर हमला किया, जिससे एक बदमाश जख्मी हो गया और गिर पड़ा। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पकड़े गए बदमाश को हिरासत में ले लिया और फरार दोनों अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
गया पुलिस ने घटना की पुष्टि की है और बताया कि लूट की कोशिश को नाकाम कर दिया गया है। मकान मालिक और बैंक कर्मियों से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही फरार अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।