देवब्रत मंडल

गया जी: गया जंक्शन पर आरपीएफ ने चोरी के महंगे मोबाइल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जो बिहार के औरंगाबाद जिले का रहनेवाला है। आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक बनारसी यादव ने बताया कि प्लेटफार्म पर आरपीएफ के जवानों द्वारा गश्त की जा रही थी। इसी क्रम में प्लेटफार्म संख्या 04/05 पर एक संदिग्ध लड़के को देखा गया। जिसे पूछताछ के लिए रोका गया। पूछताछ करने पर अपना नाम मो. राजा पिता मो. एनुल शाह, पता-गली नंबर 12, राजाबाग, थाना-रफीगंज, जिला-औरंगाबाद, बिहार बताया। जिसकी तलाशी ली गई तो एक आसमानी रंग का एप्पल कम्पनी का आईफोन पाया गया। उसने बताया कि स्टेशन पर से यात्री का मोबाइल चुराया हूं। श्री यादव ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त एवं जप्त मोबाइल को जीआरपी के हवाले कर दिया गया। उन्होंने बताया बरामद मोबाइल का अनुमानित कीमत एक लाख 15 हजार है।