देवब्रत मंडल

गया जी(बिहार): 23 जुलाई 2025: गया-कोडरमा ग्रैंडकॉर्ड रेलखंड पर गया-मानपुर जंक्शन के बीच समपार फाटक संख्या 71/ए का एक तरफ का बम्बू अचानक उस वक्त टूट गया जब इसे खोला जा रहा था।
घटना बुधवार की रात करीब 8:30 बजे के आसपास की बताई गई है। रेल सूत्रों ने बताया कि हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है और न तो ट्रेनों के परिचालन पर प्रभाव पड़ा है। इस घटना की सूचना इस केबिन पर कार्यरत गेट मैन ने वरीय अधिकारियों को दी। इसके बाद संबंधित विभाग के कर्मचारी बागेश्वरी गुमटी पहुंचे। टूटे बम्बू को ठीक किया। हालांकि इस घटना के कारण कुछ देर के लिए स्टेशन-बागेश्वरी रोड पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई, जिसके कारण लोगों को परेशानी हुई।