बेलागंज कारतूस बरामदगी मामला: तीन पुलिस अधिकारी निलंबित, सूचना देने वाला सद्दाम पहले ही जा चुका है जेल

Deepak Kumar
2 Min Read
20240723 2236473659836946198451439 बेलागंज कारतूस बरामदगी मामला: तीन पुलिस अधिकारी निलंबित, सूचना देने वाला सद्दाम पहले ही जा चुका है जेल

गया, 23 जुलाई 2024: बेलागंज थाना क्षेत्र में हुई 20 जिंदा कारतूसों की बरामदगी मामले में नया मोड़ आया है। मामले की जांच में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने के बाद तीन पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है, जबकि सूचना देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

image editor output image 490060337 1721668239405405727893177271566 बेलागंज कारतूस बरामदगी मामला: तीन पुलिस अधिकारी निलंबित, सूचना देने वाला सद्दाम पहले ही जा चुका है जेल

गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, बेलागंज थाना अंतर्गत चंदौती गांव में अवैध हथियारों की सूचना पर की गई छापेमारी में पुलिस सब-इंस्पेक्टर अमित कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर अजीत कुमार सिन्हा और महिला पुलिस अधिकारी रीना कुमारी शामिल थे। इन अधिकारियों ने बरामदगी की सूचना समय पर नहीं दी और कानूनी कार्रवाई में देरी की, जिसे उनके कर्तव्य के प्रति लापरवाही माना गया। इस गंभीर चूक के कारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तीनों अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और उनसे स्पष्टीकरण मांगा है।

image editor output image 65131304 17217541168058203610456159806150 बेलागंज कारतूस बरामदगी मामला: तीन पुलिस अधिकारी निलंबित, सूचना देने वाला सद्दाम पहले ही जा चुका है जेल
पुलिस सब-इंस्पेक्टर अमित कुमार

मामले में नया मोड़ तब आया जब जांच के दौरान सूचना देने वाले व्यक्ति की संदिग्ध भूमिका सामने आई। इसके बाद पुलिस ने मोहम्मद सद्दाम (पिता मोहम्मद रफीद आलम, निवासी चांदी वाजिपुर, थाना बेलागंज, जिला गया) को गिरफ्तार कर लिया। उसे 22 जुलाई को न्यायालय में पेश किया गया। उल्लेखनीय है कि इस मामले में बेलागंज थाना में कांड संख्या 437/24 दर्ज किया गया है, जो धारा 25(1-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज है।

इस बीच, जिस घर से कारतूस बरामद हुए थे, उसके मालिक ने पुलिस और मोहम्मद सद्दाम के बीच मिलीभगत का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि मो. सद्दाम ने अपनी निजी दुश्मनी को लेकर पुलिस से सांठगांठ कर मुझे फंसाने की साजिश रची गई है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहन जांच जारी है और सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा है। आने वाले दिनों में इस मामले में और खुलासे होने की संभावना है।

Share This Article
Follow:
Deepak Kumar – A dedicated journalist committed to truthful, unbiased, and impactful reporting. I am the Founder and Director of Magadh Live news website, where every piece of news is presented with accuracy and integrity. Our mission is to amplify the voice of the people and highlight crucial issues in society. "True Journalism, Unbiased News" – This is our core principle!
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *