कुजापी के पास एक्सयूवी से शराब ले जा रहा भोजपुर का तस्कर गिरफ्तार, 1044 बोतल शराब बरामद

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 2042317996 17587304916312196770860402442268 कुजापी के पास एक्सयूवी से शराब ले जा रहा भोजपुर का तस्कर गिरफ्तार, 1044 बोतल शराब बरामद
जब्त शराब, वाहन के साथ गिरफ्तार तस्कर

मद्य निषेध विभाग की टीम ने गया जिले के चंदौती थाना क्षेत्र के कुजापी के पास एक वाहन से विदेशी शराब बरामद किया है। इस शराब को ले जा रहे तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। सहायक आयुक्त उत्पाद प्रियरंजन ने बताया कि केवाली (गया- पंचानपुर मुख्य सड़क पर) थाना – चंदौती, जिला-गया के पास टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान एक महिंद्रा xuv500 गाड़ी (Reg. No. _ JH 10 BK 2257) पर वाहन के बिचले सीट एवं डिक्की से लदे 41 पेटी विदेशी शराब बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि 41 पेटी में 1044 बोतल शराब थी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त संदीप कुमार (45) पिता- स्व. बिरेंद्र प्रसाद , गांव नरहिम, थाना – चांदी, जिला भोजपुर का रहनेवाला है। उन्होंने बताया डोभी- पटना मुख्य सड़क पर कुजापी के पास झारखंड से आने वाली संदिग्ध गाड़ियों की जांच की जा रही थी। उसी क्रम में एक संदिग्ध महिंद्रा XUV 500 गाड़ी डोभी की तरफ से आते हुए दिखाई दिया। जिसे उत्पाद पुलिस द्वारा रुकवाने का प्रयास किया गया, परन्तु वाहन चालक ने उत्पाद पुलिस को देखकर वाहन का तेजी से भगाने लगे। जिसे उत्पाद पुलिस द्वारा वाहन का पीछा किया गया तो वाहन चालक द्वारा केवाली गांव के पास वाहन को खड़ी कर गाड़ी को छोड़ कर भागने लगा। जिसे उत्पाद पुलिस बल द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद पकड़ा गया एवं गाड़ी की तलाशी लेने पर काफी मात्रा में शराब बरामद किया गया। जब गिरफ्तार वाहन चालक से पूछताछ किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि शराब झारखंड से ले कर आ रहे थे और भोजपुर जा रहे थे। छापेमारी दल में उमेश चंद्र रॉय इंस्पेक्टर, सुषमा कुमारी ASI, विकास कुमार सिपाही एवं सशस्त्र बल शामिल थे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *