उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, पटना ले जाई जा रही भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 774348461 17658803171436116578853387447069 उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, पटना ले जाई जा रही भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
जब्त कार में लदी शराब व तस्कर(नीचे बैठा हुआ)

गया जिला उत्पाद विभाग की टीम ने डोभी-गया-पटना फोर लेन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शराब तस्करों को दबोच लिया है। जिनके पास से भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ है।
सहायक आयुक्त उत्पाद प्रियरंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिलते ही एक टीम ने नंदिनी डेयरी के पास एक कार को रूकवाया गया। जिसकी जांच करने पर डिक्की एवं बीच के सीट पर से 48 पेटी विदेशी शराब रखा गया था। जिसे जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि गिनती करने पर 2304 बोतल थे। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार एक तस्कर प्रकाश पाण्डेय राँची का रहनेवाला है, जबकि दूसरा
राज‌कुमार सिंह बेगूसराय का रहनेवाला है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में तस्करों ने बताया कि जब्त शराब रांची से लेकर चला था। जिसे पटना ले जा रहा था।
छापेमारी दल में उमेश चंद्र राय, निरीक्षक, पूजा कुमारी, अवर निरीक्षक, विजय कुमार, विकाश कुमार एवं सैप के जवान शामिल थे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *