देवब्रत मंडल

बिहार दस्तावेज नवीस संघ, शाखा गया के मीडिया प्रभारी अलख निरंजन ने अत्यंत गहरे शोक एवं दुःख के साथ यह सूचना दी है कि संघ के संस्थापक एवं वरिष्ठ मार्गदर्शक रामनिवास प्रसाद का दिनांक 20/09/2025 को निधन हो गया। संघ ने कहा है कि उनके निधन से न केवल दस्तावेज नवीस समाज ने, बल्कि सम्पूर्ण गया जिला एवं बिहार राज्य ने एक कर्मठ, ईमानदार एवं दूरदर्शी व्यक्तित्व को खो दिया है। स्व. रामनिवास प्रसाद ने अपने जीवनकाल में न केवल दस्तावेज नवीस संघ की नींव रखी, बल्कि संगठन को मज़बूत आधार प्रदान कर इसे सम्मान, पहचान एवं गौरव दिलाने का कार्य किया। उनके नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में संघ ने कई ऐतिहासिक उपलब्धियाँ हासिल कीं। उनकी सरलता, मिलनसार स्वभाव, संघर्षशील व्यक्तित्व तथा समाज के प्रति समर्पण भाव सदैव प्रेरणा के रूप में हमारे बीच जीवित रहेगा। उन्होंने संघ को सदैव एक परिवार की तरह देखा और दस्तावेज नवीस बंधुओं के अधिकारों एवं सम्मान के लिए संघर्षरत रहे। संघ के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं तथा ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को इस दुःख की घड़ी में धैर्य एवं शक्ति प्रदान करें। सोमवार को गया जिला अवर निबंधन कार्यालय परिसर स्थित दस्तावेज नवीस संघ के कार्यालय में शोक सभा आयोजित की जाएगी।