स्वस्थ जीवन की नई शुरुआत: गया में खुला बिहार का पहला केमिकल-फ्री स्टोर ‘परम्परा’

Deepak Kumar
3 Min Read

अब सेहत के साथ कोई समझौता नहीं! गया में ‘परम्परा’ के नाम से बिहार का पहला केमिकल-फ्री स्टोर खुल चुका है, जहां आपको रोजमर्रा के लिए पूरी तरह से प्राकृतिक और शुद्ध उत्पाद मिलेंगे। यदि आप भी शुद्धता और सेहत का स्वाद लेना चाहते हैं, तो ‘परम्परा’ से जुड़ें और अपने परिवार को स्वस्थ रखें। खास बात यह है कि आप भारत के किसी भी कोने से ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं!

क्यों जरूरी है केमिकल-फ्री उत्पाद?

picsart 25 03 06 19 56 16 8885471177635277404394 स्वस्थ जीवन की नई शुरुआत: गया में खुला बिहार का पहला केमिकल-फ्री स्टोर 'परम्परा'

आजकल बाजार में मिलने वाले खाद्य उत्पादों में मिलावट और केमिकल्स की भरमार है, जो धीरे-धीरे हमारी सेहत को नुकसान पहुंचा रहे हैं। डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, हार्मोनल असंतुलन और कैंसर जैसी बीमारियों का एक बड़ा कारण यह प्रोसेस्ड और मिलावटी खानपान है। ऐसे में अब समय आ गया है कि हम अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें और शुद्ध, पारंपरिक और प्राकृतिक उत्पादों की ओर लौटें।

‘परम्परा’ – शुद्धता की गारंटी!

image editor output image1863710836 17412714262635637636867536461233 स्वस्थ जीवन की नई शुरुआत: गया में खुला बिहार का पहला केमिकल-फ्री स्टोर 'परम्परा'

‘परम्परा’ स्टोर में मिलने वाले हर उत्पाद को पारंपरिक और प्राकृतिक तरीकों से तैयार किया गया है, जिसमें कोई भी हानिकारक केमिकल, प्रिजर्वेटिव्स या मिलावट नहीं की गई है। यहां आपको मिलेंगे—
खांडसारी (देसी खांड) और विभिन्न प्रकार के पारंपरिक गुड़ (ताड़, नारियल, खजूर आदि)
देशी गाय का बिलोना घी
बैल चलित लकड़ी कोल्हू का तेल
विभिन्न प्रकार के लकड़ी कोल्हू तेल
परंपरागत नमक और हर्बल चाय-कॉफी की कई वैरायटी
अन्य शुद्ध और देसी उत्पाद

picsart 25 03 06 19 57 25 1177562972765658398482 स्वस्थ जीवन की नई शुरुआत: गया में खुला बिहार का पहला केमिकल-फ्री स्टोर 'परम्परा'

स्टोर के संचालक का संदेश:
परम्परा के संचालक विकाश दिवान ने बताया कि “हमारा लक्ष्य केवल एक दुकान खोलना नहीं, बल्कि लोगों को शुद्ध और स्वस्थ जीवन के प्रति जागरूक करना है। बहुत हुई मस्ती, सेहत नहीं सस्ती ! ‘परम्परा’ को अपनाइए, स्वाद और सेहत दोनों पाइए।”

ऑनलाइन ऑर्डर करें, भारत के किसी भी कोने से!

image editor output image1618264471 17412720934946453554049531978470 स्वस्थ जीवन की नई शुरुआत: गया में खुला बिहार का पहला केमिकल-फ्री स्टोर 'परम्परा'

अगर आप गया से बाहर हैं और इन शुद्ध उत्पादों का लाभ उठाना चाहते हैं, तो चिंता की कोई बात नहीं। अब आप घर बैठे ‘परम्परा’ के उत्पाद मंगा सकते हैं।

स्टोर का पता:

📍 Parampara Store, Purani Godam, Near ICICI Bank, Mirsafayat Ali Road, Gaya- 823001, Bihar

ऑर्डर करने के लिए:
🌐 वेबसाइट पर जाएं: www.parampara.life
📱 व्हाट्सएप करें: 9264200350

अब सेहत और शुद्धता आपके दरवाजे तक! आज ही ‘परम्परा’ से जुड़ें और एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं।

Share This Article
Follow:
Deepak Kumar – A dedicated journalist committed to truthful, unbiased, and impactful reporting. I am the Founder and Director of Magadh Live news website, where every piece of news is presented with accuracy and integrity. Our mission is to amplify the voice of the people and highlight crucial issues in society. "True Journalism, Unbiased News" – This is our core principle!
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *