
कोंच। रामपुर निघई के बधार में एक बाइक सवार व्यक्ति को पॉल में धक्का लगने से मौत हो गया जिसे रविवार को पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया गया।और अंतिम दाह संस्कार किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम निघई निवासी सतीश सिंह (38) पिता नंद किशोर शर्मा अपने रिश्तेदार के घर दाउदपुर में तिलक समारोह से अपने घर लौट रहे थे। अपने गांव के समीप रामपुर निघई के पास आने पर एक बिजली के पॉल से बाइक सवार व्यक्ति टकरा गया जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई। थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने कहा कि शव को मगध मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम होने के बाद स्वजनों को सौंप दिया गया है।
रिपोर्ट – महताब अंसारी , कोंच