अनियंत्रित होकर पलटी बाईक को छोड़ भागे बदमाश
पुलिस ने बाइक को बरामद कर बदमाशों की खोज में जुटी पुलिस

टिकारी संवाददाता: टिकारी बीच बाजार में गुरुवार को बीच बाजार में सरेआम एक वृद्ध दंपति से रुपया भरा थैला छिनने का असफल प्रयास किया। इस क्रम में घटना को अंजाम देने वाला बदमाश का बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसके बाद बाइक पर सवार दो बदमाश भाग निकला। जानकारी के अनुसार राम नगर के रहने वाले देवन ठाकुर अपनी पत्नी के साथ बैंक से पच्चीस हजार रुपये निकालकर बाजार में सामान खरीदने आये थे। इसी क्रम में बाइक सवार बदमाशों ने रुपया वाले थैला पर झपट्टा मारकर भागना चाहा लेकिन असफल हो गया। यू टर्न लेकर भागने की कोशिश किया। लेकिन बाइक असंतुलित होकर गिर गया। जिसके बाद बाइक सवार दोनो बदमाश बाइक छोड़कर फरार हो गये।

आसपास रहे लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक दोनो अपराधी भाग निकले। जिसके बाद घटना की सूचना टिकारी थाना की पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची टिकारी थाना की पुलिस ने बाइक को बरामद कर थाना लाकर मामले की जांच कर रही है। वहीं वृद्ध देवन ठाकुर ने बताया कि रुपये से भरा बैग छिनने में बदमाश असफल हो गए। पुलिस द्वारा बरामद बाइक का नंबर बीआर 02 बी 5048 अंकित है। टिकारी थानाध्यक्ष श्रीराम चौधरी ने बताया कि वाहन संख्या से वाहन मालिक का पता लगाया जा रहा है।