देवब्रत मंडल


सेंट्रल बयूरो ऑफ नरोकोटिक्स की टीम द्वारा गया शहर के दो जगहों पर छापेमारी की सूचना मिल रही है। टीम में शामिल अधिकारी और इनके अधीनस्थ पदाधिकारी मीडिया के सामने विशेष कुछ भी नहीं बताया है। लेकिन इतना बताया है कि मध्य प्रदेश की टीम द्वारा ये कार्रवाई की जा रही है। एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि यहाँ प्रतिबंधित दवाओं का भंडारण और इसका अवैध कारोबार चल रहा है। कई ऐसी दवाईयां जांच और छापेमारी के क्रम में मिले हैं। अभी डिटेल्स नहीं दिया जा सकता है, क्योंकि अभी कार्रवाई चल ही रही है।
सूत्रों ने बताया कि मंगलवार की सुबह से ही टीम गया शहर के रामशिला मोड़ पर किसी गोरका नामक व्यक्ति के घर में छापेमारी के लिए पहुंच गई थी। दोपहर बाद तक टीम यहां छापेमारी करती रही। यहां किसी मीडिया कर्मी को कुछ भी बताने से परहेज कर गए। बताया गया कि रामशिला मोड़ के पास पहास्वर में किसी गोरका नामक व्यक्ति के घर में छापेमारी की गई। यहां टीम को काफी कार्टन हाथ लगे हैं। बताया गया कि टीम में शामिल अधिकारी व कर्मचारियों ने दिन का भोजन यही पर किया है।

इसके बाद टीम गया शहर के रंग बहादुर रोड में चौधरी गली में एक ब्यूटी पार्लर के समीप किसी टूटू सिन्हा के घर में छापेमारी कर रही है। फिलहाल जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार टीम को लाखों रुपए की नारकोटिक्स एवं बेहोश करने वाली दवाएं इन दोनों के घरों में मिली है। जिसमें कुछ प्रतिबंधित कफ़ सिरप और अन्य दवाइयां भी है। इसकी आधिकारिक तौर पुष्टि की गई है। खबर लिखे जाने तक रंग बहादुर रोड स्थित तेलबीघा मोहल्ले में छापेमारी चल रही है।