देवब्रत मंडल



गया जी शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत गांधी मोड़ के पास सोमवार को दोपहर बाद अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक(स्कूटी) सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना के बाद भारी भीड़ जमा हो गई है। यातयात बाधित हो गया है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। किस वाहन की चपेट में आने से यह हादसा हुआ है इसका भी पता नहीं चल सका है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर थाना और छोटकी नवादा टीओपी की पुलिस पहुंच गई है। पुलिस आगे की कारवाई में जुट गई है। मृतक युवक की उम्र करीब 25-27 वर्ष के आसपास बताई जा रही है।
