छोटकी नवादा के झूलन रजक की संदेहास्पद मौत, परिवार का आरोप जहर देकर मार दिया गया, मामला कमेटी के रुपए से जुड़ा

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image671483690 17494857186921524536002961022012 छोटकी नवादा के झूलन रजक की संदेहास्पद मौत, परिवार का आरोप जहर देकर मार दिया गया, मामला कमेटी के रुपए से जुड़ा
शोकाकुल परिजन व मोहल्ले के लोग

गया शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र के छोटकी नवादा मोहल्ले में कुष्ठ अस्पताल के नजदीक के रहने वाले करीब 60 वर्षीय झूलन रजक की संदेहास्पद मौत हो गई। घटना रविवार की है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि उन्हें कोल्ड ड्रिंक में जहर देकर पिला दिया गया, जिसके पीने के बाद उनकी मौत हो गई। आरोप गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के ढोलकिया गली के रहनेवाले एक व्यक्ति और उसके परिवार वालों मृतक के पुत्र ने लगाया है। मामला कमेटी के रुपयों से जुड़ा हुआ है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
मृतक झूलन रजक के पुत्र अजित कुमार ने बताया कि उनके पिता ने रविवार को ढोलकिया गली के रहने वाले राजेन्द्र रजक के पास रुपये लाने के लिए जाने की बात बता कर घर से निकले थे। शाम साढ़े छह बजे के बाद एक अनजान नंबर से काल आया। जिसपर उधर से उनके पिता फोन कर बताया कि राजेन्द्र ने उन्हें कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पिला दिया है, तुम जल्दी राजेन्द्र के घर के पास आ जाओ।
मृतक के पुत्र अजित का कहना है कि वे कुछ ही देर बाद ढोलकिया गली मोहल्ले में राजेंद्र रजक के घर के पास पहुंचे तो देखा कि उनके पिता जमीन पर गिरे हुए हैं और उनकी तबियत बिगड़ने लगी थी। जिन्हें तुरंत जय प्रकाश नारायण सदर अस्पताल ले गए। यहां चिकित्सक द्वारा इलाज के क्रम में बताया गया कि पिताजी की हालत बिगड़ रही है तो उन्हें अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल रेफर कर दिया गया, रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
अजित ने कोतवाली थाना को दिए आवेदन में कहा है उनके पिताजी 2018 से ही राजेन्द्र रजक द्वारा संचालित कमेटी(गैरकानूनी) में पैसा जमा करते हुए आ रहे थे। जो करीब छः लाख रुपए होता है।
उसी रुपये को लेने के लिए राजेन्द्र रजक के घर जाने के लिए रविवार को दोपहर चार बजे के आसपास निकले थे। इसके बाद शाम में पिताजी ने किसी राहगीर के मोबाइल से फोन कर जहर पिला दिए जाने की जानकारी देते हुए जल्द से राजेन्द्र रजक के घर के पास आने के लिए कहा। अजित का आरोप है कि उन्हें कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर दे दिया गया। जिसके पीने के बाद पिताजी की मौत हो गई है। मृतक के पिता ने राजेन्द्र रजक, उनके दो पुत्र और परिवार के अन्य लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। इधर, पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *