देवब्रत मंडल

पूर्व मध्य रेल के पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल अंतर्गत गया जंक्शन के पूर्वी भाग में ऑटो स्टैंड की विधिवत शुरुआत हो चुकी है। करीब एक महीने तक यह सेवा निःशुल्क थी लेकिन टेंडर प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद 26 दिसंबर से यहां शुल्क वसूलने का काम संवेदक द्वारा प्रारम्भ कर दिया गया है।
चालकों ने बताया ₹50 लिए जा रहा ठीकेदारी
स्टैंड पर मौजूद ऑटो रिक्शा एवं ई रिक्शा चालकों ने बताया कि उनसे ₹50/- की वसूली की जा रही है। जबकि रेल द्वारा निर्धारित दर कुछ और ही है। चालकों ने कहा कि इसके पहले के ठीकेदार द्वारा 30/- रुपए ठीकेदारी लिया जाता था।
कहीं भी किराया तालिका नहीं लगाया गया है

स्टैंड पर पूर्व में लगे निःशुल्क के बोर्ड को रेल प्रशासन ने तो हटा लिया है लेकिन संवेदक द्वारा वसूली प्रारंभ कर दिए गए हैं तो किराया तालिका नहीं लगाई गई है। जिससे यह स्पष्ट नहीं हो रहा है कि चालकों को कितना शुल्क कितने घंटे तक के लिए लिया जाना है।
रसीद पर लिए जाने वाले शुल्क का भी जिक्र नहीं

इन चालकों ने कुछ रसीद दिखाते हुए कहा कि इसमें न तो ली जा रही राशि का उल्लेख किया गया है और न तो किस वाहन से वसूले गए हैं, उस वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर का भी जिक्र किया जा रहा है।
पार्किंग स्थल खाली और सड़क पर लगे थे वाहन

रेलवे ने जो पार्किंग स्थल निर्धारित किया है, उस जगह पर वाहन नहीं लगे हुए दिखाई दे रहे हैं। वाहन सड़क पर ही लग रहे हैं। जिससे आने जाने वाले यात्रियों को परेशानी हो रही है। जबकि आरपीएफ या जीआरपी के पदाधिकारियों के वाहन गुजरने वक्त वाहन हट जाते हैं।
