
टिकारी संवाददाता: विद्युत विभाग की मनमानी एवं लचर आपूर्ति व्यवस्था से आक्रोशित उपभोक्ताओं ने शुक्रवार को पंचानपुर बाजार बंद रखा। सड़क पर विरोध प्रदर्शन के बाद विद्युत विभाग के एसडीओ एवम जेई का पुतला दहन और नारेबाजी किया। इससे पूर्व पुतला के साथ अंबेडकर चौक से पंचानपुर देवी मंदिर तक विभागीय अधिकारियों के विरुद्ध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी किया। प्रभावित उपभोक्ताओं ने कहा कि पंचानपुर में सीधे बिजली सप्लाई न करके ग्रामीण क्षेत्रों और कृषि फीडर से की जा रही है। प्रतिदिन लगभग 10 से 15 बार ब्रेकडाउन होता है और आपूर्ति बाधित रहती है।

पंचानपुर बाजार के नाम से दो फीडर ओल्ड और न्यू फीडर के नाम पर संचालित है। बावजूद विधुत आपूर्ति बाधित रहती है।पंचानपुर में सीयूएसबी के छात्र-छात्रा कमरा लेकर रहते हैं और नजदीकी बाजार यही है। ऐसे में उन्हें भी घोर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आंदोलन के माध्यम से उपभोक्ताओं ने टिकारी से पंचानपुर बाजार तक स्पेश 11 केवी विद्युत तार खींचने, नियमित विधुत आपूर्ति सुनिश्चित करने, लुंजपुंज तार बदलने आदि की मांग की है। ऐसा नही होने पर भविष्य में उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
आयोजित पंचानपुर बाजार बंद एवम पुतला दहन का नेतृत्व पंचानपुर व्यवसाई संघ के सचिव अमित कुमार, छात्र राजद नेता मुकेश कुमार यादव, राजीव रंजन प्रसाद शाही, अनिल पासवान, संतोष कुमार गुप्ता, अभिषेक कुमार गुप्ता, नीरज कुमार, संजय प्रसाद गुप्ता आदि बड़ी संख्या में विद्युत उपभोक्ता शामिल थे।
राजद नेता मुकेश सिंह यादव ने कहा कि पंचानपुर में लो वोल्टेज, ट्रिपिंग और कटौती की समस्या बढ़ गई है। जिससे व्यापारियों का कि कटौती के चलते उनके उद्योग-धंधे प्रभावित हो रहे हैं। पंचानपुर फिटर को अलग किया जाए और बिजली कटौती कि समस्या बंद हो।
व्यवसाई संघ के सचिव अमित कुमार ने कहा कि पंचानपुर बाजार का फीडर जल्द से जल्द अलग करने का मांग बिजली विभाग से किया ।अगर पंचानपुर बाजार का फीडर अलग नही किया गया तो अनिश्चितकाल के लिए भी पंचानपुर बाजार को बंद किया जाएगा।