
गया जिले के फतेहपुर प्रखंड के चरोखरी पंचायत में आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 41 सिमराटांड़ में आंगनवाड़ी सेविका की बहाली के लिए बुलाई गई विशेष आमसभा विवादों के कारण स्थगित कर दी गई। वार्ड 14 में आयोजित इस आमसभा में ग्रामीणों और आवेदकों ने महिला पर्यवेक्षिका नीलम कुमारी द्वारा की गई पोषक क्षेत्र की गलत मैपिंग का विरोध किया।
चयन प्रक्रिया और विवाद:
समेकित बाल विकास सेवाओं के तहत आंगनवाड़ी सेविका/सहायिका चयन की प्रक्रिया “समेकित बाल विकास सेवायें अंतर्गत आंगनबाड़ी सेविका / सहायिका के चयन हेतु मार्गदर्शिका, 2019” द्वारा निर्देशित है। इस मार्गदर्शिका के अनुसार, चयन प्रक्रिया में वार्ड की आम सभा और एक त्रिसदस्यीय चयन समिति की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। (मार्गदर्शिका के खंड च के अनुसार) चयन में “बाहुल्य वर्ग” का सिद्धांत लागू होता है, जिसके तहत आंगनवाड़ी केंद्र के पोषक क्षेत्र में सबसे अधिक जनसंख्या वाले जाति समूह की उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाती है।
वर्तमान विवाद इसी बिंदु पर केंद्रित है। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि महिला पर्यवेक्षिका द्वारा की गई मैपिंग में जातीय संख्या का गलत आकलन किया गया है। जबकि वार्ड 14 में वास्तव में अनुसूचित जाति की संख्या अधिक है, मैपिंग में पिछड़ा वर्ग की संख्या अधिक दिखाई गई है। यह विसंगति चयन प्रक्रिया को प्रभावित कर रही है और निष्पक्ष चयन में बाधा उत्पन्न कर रही है।
एक आवेदिका के पति मनोज कुमार ने बताया कि पिछले पांच वर्षों में इस वार्ड में आंगनवाड़ी सेविका बहाली के लिए कुल पांच आमसभाएं आयोजित की जा चुकी हैं, लेकिन गलत मैपिंग के कारण बहाली प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं हो पाई है। उन्होंने यह भी बताया कि 18 जनवरी 2023 को हुई पिछली आमसभा भी इसी कारण रद्द कर दी गई थी।

मौके पर मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल रंजन ने कहा कि ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए आज की आमसभा स्थगित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि अगले एक महीने में पोषक क्षेत्र का पुनः मैपिंग किया जाएगा, जिसमें जातीय संख्या का सही आकलन किया जाएगा। इसके बाद नई आमसभा बुलाई जाएगी।
इस गलत मैपिंग के कारण उचित आवेदिका के चयन में बाधा उत्पन्न हो रही है, जो स्थानीय समुदाय में असंतोष का कारण बन रहा है। अधिकारियों से अपेक्षा की जा रही है कि वे इस मुद्दे को गंभीरता से लें और निष्पक्ष चयन प्रक्रिया सुनिश्चित करें। इस अवसर पर सांख्यिकी पदाधिकारी विपुल कुमार और फतेहपुर थाना के अपर थाना प्रभारी ओमशंकर ओझा भी उपस्थित थे।