देवब्रत मंडल

बोधगया में तीन दिवसीय बुद्ध जयंती समारोह का आयोजन हो रहा है, जिसमें देश-विदेश से सैकड़ों श्रद्धालु भगवान बुद्ध का दर्शन करने और पूजा-अर्चना करने पहुंच रहे हैं। इस दौरान एक विवाद खड़ा हो गया जब महाराष्ट्र से आए पर्यटकों ने जिला प्रशासन और पुलिस पर आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने ‘मर्यादा पुरुषोत्तम’ के नारे लगाए और बुद्ध का जय-जयकार नहीं करने के लिए कहा। महाराष्ट्र के पर्यटकों का दावा है कि इससे उनकी भावनाएं आहत हुईं और उनके साथ मारपीट भी की गई। हालांकि, जिला magistrate ने इन आरोपों से इनकार किया और कहा कि यह किसी और मुद्दे को लेकर गलत आरोप लगाया जा रहा है। हालांकि, घटना वायरल वीडियो में कैद हो गई है, जिसमें नारे लगाने की आवाज सुनी जा सकती है। जिला प्रशासन ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।