
गया। अतरी थाना क्षेत्र के मोहड़ा प्रखंड स्थित दरियापुर गांव के एक 65 वर्षीय वृद्ध की ढाढर नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान मुंद्रिका सिंह के रूप में हुई है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मुंद्रिका सिंह शुक्रवार शाम से लापता थे। वे रोजाना ढाढर नदी पार करके एक मंदिर में पूजा करने जाते थे। माना जा रहा है कि शुक्रवार को भी वे इसी उद्देश्य से नदी पार कर रहे थे जब यह दुर्घटना घटी।
शनिवार को ग्रामीणों ने नदी में एक शव देखा, जिसकी पहचान मुंद्रिका सिंह के रूप में की गई। घटना की सूचना मिलते ही अतरी थाना पुलिस और मोहड़ा सीओ मौके पर पहुंचे।
अतरी थाना से सब इंस्पेक्टर राजन कुमार और सीओ राकेश रंजन ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मृतक के परिजनों को समझाया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज, गया भेजा गया।
मोहड़ा सीओ राकेश रंजन ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतक के परिवार को मुआवजे की राशि दी जाएगी। वहीं अतरी थानाध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद ने पुष्टि की कि प्रारंभिक जांच में नदी में डूबने से मौत होना सामने आया है।
इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है। स्थानीय निवासियों ने नदी पार करने के लिए सुरक्षित व्यवस्था की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
रिपोर्ट : गौरव सिंह