सड़क पर टहलने निकला एक व्यक्ति ट्रक की चपेट में आया, इलाज के दौरान मौत, ट्रक जब्त

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image381774767 17503509634327648666886033569523 सड़क पर टहलने निकला एक व्यक्ति ट्रक की चपेट में आया, इलाज के दौरान मौत, ट्रक जब्त

गया जी में गुरुवार की अल सुबह टहलने निकले एक व्यक्ति ट्रक की चपेट में आ गया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। ट्रक चालक मौके से ट्रक लेकर भाग रहा था लेकिन लोगों ने ट्रक का पीछा करते हुए कुछ दूर जाकर रोक लिया। चालक भागने में सफल रहा।

मृतक के भाई ने दी थाना में लिखित तहरीर

मृतक के भाई ने डेल्हा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। मृतक के भाई महेश सिंह पिता स्व. केदार सिंह मुहल्ला छोटकी नवादा, गाँधी मोड, संजय नगर, शिव गली, थाना-डेल्हा जिला-गया ने पुलिस को बताया है कि 19 जून की सुबह 4:30 प्रतिदिन की भांति मेरा बड़ा भाई राजबली प्रसाद (60)वर्ष टहलने के लिए गाँधी मोड़ से कुष्ठ आश्रम मेन रोड पर निकला ही था कि रामशिला की ओर से एक छः चक्का वाले ट्रक का चालक तेजी और लापारवाही से चलाते हुए आया और कुष्ठ आश्रम के मेन गेट के साम‌ने सड़क पर धक्का मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।

ट्रक को लोगों ने पीछा कर पकड़ लिया, चालक फरार

इसके बाद चालक ट्रक लेकर भागने लगा। जिसे आसपास के लोग गाड़ी का पीछा कर कॉटन मिल बालाजी नगर मोड़ के पास प्रेतशिला रोड में घेर कर पकड़ लिया। जहाँ से चालक चकमा देकर भागने में सफल रहा।

ट्रक पर कुरकुरे आदि सामान लदे थे

वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर BRO1GE/2044 मेहरून रंग का, जिसपर कुरकुरे बैगरह लदा हुआ है।

घायल को ईलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, इस दौरान हुई मौत

image editor output image379927725 17503509885724821135455871498277 सड़क पर टहलने निकला एक व्यक्ति ट्रक की चपेट में आया, इलाज के दौरान मौत, ट्रक जब्त

घायल भाई को मुहल्लेवासी के सहयोग से जयप्रकाश नारायण अस्पताल हेतु ले जाया गया। जहाँ प्राथमिक ईलाज हु‌आ। ईलाज बाद गंभीर हालत को देखते हुए अनुग्रह नारायण मेडिकल अस्पताल में रेफर किया गया। जहाँ ईलाज के क्रम में राजबली प्रसाद की मृत्यु हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

पुलिस मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई की। थानाध्यक्ष देवराज इंद्र ने बताया कि ट्रक जब्त कर लिया गया है। मृतक के परिवार को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 20 हजार रुपये प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा प्रदान की गई है।

मृतक अविवाहित थे, हाल ही में भाई का हो गया निधन

image editor output image1667865395 17503510437858966087257562579226 सड़क पर टहलने निकला एक व्यक्ति ट्रक की चपेट में आया, इलाज के दौरान मौत, ट्रक जब्त

मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक राजबली प्रसाद अविवाहित थे। कुछ महीने पहले ही मृतक के एक भाई सुरेश चंद्रवंशी का निधन हो गया था। मृतक के परिजनों पर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा है। शोकाकुल परिजनों ने डीएम से शीघ्र ही दुर्घटना के बाद मिलने वाली सरकार की ओर से सहायता राशि दिलाने की मांग की है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *