दिल्ली-गया समर स्पेशल ट्रेन से भारी मात्रा में शराब लेकर आ रहा माफिया ट्रेन में ही दबोचा गया, ऊंची कीमत पर था बेचा जाना

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 232095343 17488770947645874648352607075691 दिल्ली-गया समर स्पेशल ट्रेन से भारी मात्रा में शराब लेकर आ रहा माफिया ट्रेन में ही दबोचा गया, ऊंची कीमत पर था बेचा जाना
बरामद शराब के साथ बल के पदाधिकारी व जवान

रेलवे सुरक्षा बल ने ऑपेरशन सतर्क के तहत अपने जारी अभियान के दौरान गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के मकसूदपुर कोठी मोहल्ले का रहनेवाला एक शराब माफिया को भारी मात्रा में विदेशी शराब व बियर के साथ गया जंक्शन पर सोमवार को गिरफ्तार किया है।

टीम में शामिल पदाधिकारी

आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक बनारसी यादव ने इस ऑपरेशन की जानकारी देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में रेसुब/पोस्ट गया के सउनि. अविनाश कुमार, उनि मोनिका कुमारी रेसुब पोस्ट गया उनि मुकेश कुमार साथ स्टाफ सीडीपीएस/गया तथा सहायक पुलिस अवर निरीक्षक सुनील कुमार शर्मा के अलावा जीआरपी की टीम को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। 

दिल्ली-गया समर स्पेशल ट्रेन से ला रहा था शराब

श्री यादव ने बताया कि टीम गया रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म तथा सर्कुलेटिंग एरिया में अपराधिक गतिविधि की निगरानी एवं संयुक्त चेकिंग कर रहे थी। इसी क्रम में गुप्त सूचना मिली की गाड़ी संख्या 03698 डाउन दिल्ली-गया समर स्पेशल के स्लीपर कोच में शराब तस्करी कर लाया जा रहा है। गाड़ी के आने की उद्घोषणा होने पर टीम प्लेटफॉर्म संख्या संख्या 03 पर पहुंची।

ट्रेन के रुकते ही टीम कोच में प्रवेश कर गई, तस्कर लगा भागने

ट्रेन रुकने खड़ी पर कोच संख्या एस-1 के शौचालय के पास पहुंचे तो देखें कि एक नौजवान भारी भरकम पिट्ठू बैग के साथ खड़ा है। जो पुलिस बल को देखते ही भागने व छिपने लगा। उसे घेर कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर बताया कि बैग में अंग्रेजी शराब है। जिसे उत्तर प्रदेश से बिहार में ऊंचे दामों पर बेचने के लिए लाया हूं। उसने अपना नाम व पता कौशल तिवारी उम्र 21 वर्ष, पिता चंदन तिवारी, पता मकसूदपुर कोठी, थाना कोतवाली, जिला गया (बिहार) बताया।

बरामद शराब का विवरण

पिट्ठु बैग से 01. स्पेशल ब्लेंड ऑफ स्कॉच & इंडियन ग्रैन व्हिस्की अदद इंपीरियल ब्लू रिजर्व ग्रीन व्हिस्की 342 बोतल प्रत्येक 180 ml (180×342=61.560 लीटर ) जिस पर बैच नं. 0138 दिनांक 30.05.2025 प्रत्येक MRP 120 रुपए, 120× 342 = 41040/- रुपए। 02. Royal stage Supirior Whisky 24 बोतल प्रत्येक 750 ml, MRP 680 रुपए (24×750=18 लीटर), 24× 680=16320/- रुपए। 03. Master Blender Signature Rare Aged Whisky 03 बोतल प्रत्येक MRP 800/- रुपए (03×750=2.250 लीटर) 03×800=2400/- रुपए। 04. Signature pirimium Whisky 47 बोतल प्रत्येक 180 ML तथा MRP 230/- रुपए (47×180=8.460 लीटर) 47× 230=10810/- रुपए। 05. Officer Choice whisky अदद 12 पाउच प्रत्येक 180 ml तथा MRP 120/- रुपए (12×180=2.160 लीटर) 12× 120=1440/- रुपए। 06. Calsberg प्रीमियम Elephant strong bear अदद 24 बोतल प्रत्येक 500 ml तथा प्रत्येक MRP 160/- रुपए (24×500 ml =12 लीटर), 24×160=3840/- रुपए उपरोक्त सभी पर FOR SALE UTTAR PRADESH ONLY लिखा हुआ कुल 104.430 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है।

जीआरपी थाने में दर्ज हुआ मामला

आगे की कार्यवाही के लिए जीआरपी थाना गया ले जाया गया। जहां पकड़े गए व्यक्ति के विरुद्ध कांड संख्या 159/25 दिनांक 02.06.2025 अंतर्गत धारा 30(a) बिहार प्रोहिबिशन एंड एक्साइज अमेंडमेंट एक्ट 2022 दर्ज किया गया। उपरोक्त जप्त अंग्रेजी शराब की अनुमानित कीमत 75850/- रुपए है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *