देवब्रत मंडल

देवराम चंद्रवंशी न्यास पंचायत भवन समीर तकिया दुर्गा स्थान में मगध साम्राट जरासंध की जयंती समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ सम्राट जरासंध और माता जरा देवी की पूजा-पाठ और हवन के साथ प्रसाद वितरण किया गया। न्यास के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए और चंद्रवंशी समाज की अपेक्षाओं को लेकर अपनी बात रखी।राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता ने चंद्रवंशी समाज के लिए आरक्षण की मांग करते हुए कहा कि समाज को जननायक कर्पूरी ठाकुर के फार्मूले के तहत केंद्र सरकार कुछ जातियों को चंद्रवंशी समाज सहित ओबीसी से अलग एक विशेष आरक्षण का लाभ दिया जाना चाहिए। उनका मानना है कि समाज के लोग आर्थिक, सामाजिक और शैक्षिक रूप से पिछड़े हुए हैं और इस स्थिति में बदलाव लाने के लिए सरकारी आरक्षण आवश्यक है। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से अपील की कि चंद्रवंशी समाज के लोगों को अधिक राजनीतिक भागीदारी का अवसर दिया जाए।
उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि वर्तमान में चंद्रवंशी समाज का राजनीतिक प्रतिनिधित्व पूरे देश में नगण्य है और इसे संतुलित करने के लिए विधानसभा, लोकसभा, राज्यसभा तथा बिहार के निगम बोर्डों में चंद्रवंशी समाज के लोगों को नामित किया जाए। उन्होंने कहा कि राजनीतिक भागीदारी के अभाव के कारण समाज को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
समारोह में पूर्व नगर आयुक्त विजय कुमार ने भी चंद्रवंशी समाज की एकता पर जोर देते हुए समाज की प्रगति के लिए अपने विचार साझा किए और एकता पर बल दिया। इस मौके पर न्यास के सचिव गोपाल प्रसाद चंद्रवंशी, राकेश कुमार उर्फ मंटु, अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष पूर्व पार्षद राकेश कुमार, वार्ड पार्षद उपेंद्र प्रसाद, अरुण कुमार, संजय कुमार, कमलेश चंद्रवंशी, आकाश कुमार चंद्रवंशी ट्रस्ट के राजेंद्र प्रसाद उर्फ राहुल, राजनंदन प्रसाद गांधी, पप्पू चंद्रवंशी, दीनानाथ प्रसाद आदि उपस्थित रहे।