देवब्रत मंडल

गया जंक्शन पर रविवार को एक यात्री की मौत हार्ट फेल्योर के कारण हो गई। मृतक मूलरूप से गया जिले के टिकारी के रहने थे। वर्तमान में झारखंड के धनबाद में रह रहे थे। रेलवे सुरक्षा बल एवं गया रेल थाना की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मृतक के परिजनों को इस दुखद घटना की सूचना दे दी गई है।
धनबाद जाने के लिए पत्नी के साथ आए थे रेलवे स्टेशन
मृत यात्री की पहचान शिव कुमार शर्मा के रूप में हुई है। जो कि मूल रूप से गया जिले के टिकारी के रहनेवाले थे। रविवार की शाम पत्नी के साथ गया जंक्शन पर धनबाद जाने के लिए आए थे।
फुट ओवर ब्रिज पर अचानक बिगड़ गई थी तबियत
गया जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 4/5 के फुट ओवर ब्रिज पर यात्री की तबियत बिगड़ने लगी थी। कुछ वोमिटिंग हुआ और इसके बाद ड्यूटी पर रहे आरपीएफ के जवान ने अन्य यात्रियों की सहायता से उन्हें सीढ़ियों से लेकर प्लेटफॉर्म नंबर 4/5 पर उतर रहे थे लेकिन इस बीच उनकी सांसें थम चुकी थी।
रेल चिकित्सा पदाधिकारी ने मृत घोषित किया
इस घटना की सूचना डिप्टी एसएस कार्यालय को दी गई। यहां ड्यूटी पर रहे अमित कुमार ने तत्काल इसकी सूचना रेल अनुमंडल अस्पताल को दी। यहां से चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विकास कुमार एवं मेडिकल स्टाफ गया जंक्शन पहुंचे। डॉ. विकास कुमार ने बताया जब वे यात्री के पास पहुंचे और स्वास्थ्य परीक्षण किया तो उनकी मृत्यु हो चुकी थी।
पत्नी का रो रोकर हाल हुआ बेहाल
साथ रही पत्नी का रो रोकर हाल बेहाल था। परिजन को आरपीएफ और जीआरपी ने सूचना दी। आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक बनारसी यादव ने बताया कि मृतक के परिजन आ चुके हैं। रेल पुलिस आगे की कार्रवाई की। इस घटना के बाद परिजन शोक में हैं।