बागेश्वरी और बैरागी पहुंचे डीएम, मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का लिया जायजा, अधीनस्थों को दिया निर्देश

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 581789140 17515415465028174924352311252747 बागेश्वरी और बैरागी पहुंचे डीएम, मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का लिया जायजा, अधीनस्थों को दिया निर्देश
बागेश्वरी में विनोद केसरी की दुकान पर पहुंचे डीएम

गया जी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह-जिलाधिकारी गया शशांक शुभंकर गुरुवार को गया टाउन विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत नगर प्रखंड के बागेश्वरी, बैरागी का स्थल भ्रमण किया। निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत गणना प्रपत्र का वितरण एवं संग्रह कार्यों में प्रगति का जायजा लिया गया। उन्होंने घूम-घूमकर स्थानीय निर्वाचकों तथा आम जनता से संवाद स्थापित किया और विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के उद्देश्य, महत्व एवं प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया।
उन्होंने उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी सदर, प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, बीएलओ और सुपरवाइजर को स्पष्ट निर्देश दिया कि घर-घर जाकर योग्य नागरिकों को मतदाता सूची में जोड़ना सुनिश्चित करें।
साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्येक योग्य नागरिक के पास जाए और मतदाता सूची उनका नाम दर्ज करने के लिए मार्गदर्शन दें एवं गणना प्रपत्र भरकर जमा करना सुनिश्चित करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट कहा कि समाज की अंतिम पंक्ति में रहने वाले लोगों के घरों में जाएं और सभी योग्य नागरिकों को मतदाता सूची में नाम दर्ज करना सुनिश्चित करें।
मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में सभी का पूर्ण सहयोग अपेक्षित है। गणना प्रपत्र सभी से भरवा कर संबंधित बीएलओ के पास जमा करायें। जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय लोगों से फीडबैक लिया और गणना प्रपत्र बीएलओ से लेकर शीघ्र जमा करने का अनुरोध किया है। इस अवसर पर नगर आयुक्त को निर्देश दिया है कि शहरी क्षेत्र में वार्ड जमादारों को लगाकर तेजी से गणना पत्र वितरण करवाये।
🔹 हाउस टू हाउस सर्वेक्षण: 🗓️ 25 जून से 26 जुलाई 2025
🔹 ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन: 🗓️ 1 अगस्त 2025
🔹 दावे एवं आपत्तियाँ दाखिल करने की अवधि: 🗓️ 1 अगस्त से 1 सितंबर 2025
🔹 अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन: 🗓️ 30 सितंबर 2025

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *