देवब्रत मंडल

शराब पकड़े जाने के किस्से खबरों की सुर्खियां बटोरने के बाद भी इस पर पूर्णतया काबू नहीं हो सका है। अब तो खबरनवीस भी शराब पकड़े जाने, माफिया को दबोचने के किस्से कहानियां लिख कर मानो थक से गए हैं। अखबार या सोशल मीडिया में अवैध शराब के पकड़े जाने की खबरों को उचित स्थान नही मिल रहा है या उतनी टीआरपी नहीं बढ़ा पाता है। जितने कभी हुआ करते थे।
बहरहाल, डोभी चेकपोस्ट पर फिर शराब पकड़ी गई। जिस वाहन से शराब लाई जा रही थी, वो भी महंगी कार है और जो शराब जब्त किए गए हैं उसकी भी कीमत ऊंची ही है। ब्रांड अलग अलग हैं। जिसकी कीमत भी लाख पार कर रही है। बिहार में तो इसकी कीमत डेढ़ गुना बताई जाती है।
सहायक आयुक्त उत्पाद(मद्य निषेध) प्रियरंजन ने बताया कि डोभी चेकपोस्ट पर उनके अधीनस्थ सेवा देने वाले पदाधिकारी एवं बल के जवानों की एक टीम ने एक RENAULT TRIBER कार पंजीयन संख्या- BR-02BE-5920 से अवैध विदेशी शराब परिवहन करने के क्रम में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार व्यक्तियों का नाम पता- सागर कुमार, (चालक) पे० किशोरी मालाकार, सा०-मनझार, थाना-परैया, जिला-गया (बिहार), उम्र 19 वर्ष करीब तथा राज कुमार, पे० चन्द्रदेव दास, सा०- कुरमावा, थाना-बाराचट्टी, जिला-गया (बिहार), उम्र-24 वर्ष करीब है। चालक ने मौके पर ही टीम को बता दिया कि उसके साथ पकड़ा गया राजकुमार का ही सारा माल है। राजकुमार केवल उसे ड्राइवर के रूप में इस्तेमाल किया है। दोनों ने बताया कि शराब चौपारण(झारखंड) से लेकर गया आ रहा था। जिसे टीम ने डोभी चेकपोस्ट के पास ही दबोच लिया। सहायक आयुक्त मद्य निषेध प्रियरंजन ने बताया बरामद अवैध विदेशी शराब 162.00 लीटर है। जो कार में बेखौफ होकर चल रहा था।
अब अनुसंधान के उपरान्त आरोप पत्र समर्पित किया जायेगा। अनुसंधान में आगे क्या होता है ये तो मद्य निषेध के पदाधिकारी न कभी बताते हैं और न पत्रकार पूछना भी उचित समझते हैं। छापामार दल में रामप्रीति कुमार, निरीक्षक, प्रभात कुमार झा, निरीक्षक, विक्की कुमार, सअनि, दिलीप कुमार, सअनि विजय कुमार, सअनि तथा सैप बल एवं गृहरक्षक जवान शामिल थे