
बेलागंज: विभागीय अधिकारियों द्वारा बिजली चोरी के खिलाफ चलाए गए अभियान में बेलागंज थाना क्षेत्र के बेल्हाडी गांव में छापेमारी कर छः लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। बिजली चोरी में संलिप्त छः लोगों पर अर्थदंड लगाते हुए बेलागंज थाना में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। इस संबंध में विद्युत कनीय अभियंता साकेत कुमार ने बताया कि बिजली चोरी के गुप्त सूचना के आधार पर गठित टीम के द्वारा बेल्हाडी गांव में छापेमारी की गई। जहां छः लोजोको को बिजली चोरी में संलिप्त पाया गया। कनीय अभियंता साकेत कुमार ने बताया कि नरसिंह नारायण लाल के पुत्र कौशल मुरारी पर 1 लाख 77 हजार 9 सौ 19 रूपया, विजय कुमार लाल के पुत्र मनोज कुमार पर 3 हजार, 4 सौ 69 रूपया, किशोरी शर्मा के सुरेंद्र नारायण पर 12 हजार, 4 सौ, 83 रूपया, करीमन ठाकुर की पत्नी उषा देवी पर 13 हजार, 2 सौ 46 रूपया, स्व किशुन साव के पुत्र राजकुमार साव पर 8 हजार, 7 सौ, 35 रूपया और मो कमरुद्दीन के पुत्र मो रियाजउद्दीन 12 हजार 15 रूपया अर्थदंड लगाते हुए बेलागंज थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।