
न्यूज डेस्क: रविवार को डेल्हा थाना क्षेत्र के बमबाबा मोहल्ले में गोलीबारी एवं कोतवाली थाना क्षेत्र के बांग्ला स्थान पहसी में हथियार लहराते हुए वायरल वीडियो को लेकर दोनों थाना में अलग अलग मामला दर्ज किया गया है। वायरल वीडियो की जांच कर अग्रेतर कार्रवाई को लेकर एसएसपी के आदेश पर एक टीम गठित की गई है। एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि देर रात्रि में गया पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि बमबाबा स्थान के पास कुछ लोगों के द्वारा फायरिंग की घटना कारित की गई है। इस सूचना के बाद पुलिस के पदाधिकारी एवं कर्मी के द्वारा तत्क्षण घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर अग्रतर जांच प्रारंभ किया गया है। एसएसपी ने बताया कि दोनों घटनाओं को गंभीरता से लिया गया है। उन्होंने बताया कि नगर पुलिस उपाधीक्षक-2 के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया है। जिसमें डेल्हा थानाध्यक्ष, डेल्हा थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी, सशस्त्र बल और तकनीकी शाखा गया के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी को शामिल किया गया है।
एसएसपी ने बताया कि गठित विशेष टीम को आसूचना संकलन के दौरान उक्त अपराधियों का आर्म्स के साथ एक वायरल वीडियो प्राप्त हुआ, जो कोतवाली थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में कोतवाली थाना द्वारा कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। टीम के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। जल्द ही इस कांड में संलिप्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।एसएसपी ने बताया कि वादी के लिखित आवेदन प्राप्त होने पर डेल्हा थाना द्वारा फायरिंग की घटना के संबंध में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।