देवब्रत मंडल

गया जंक्शन पर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले एक गिरोह के पांच लोगों को आरपीएफ एवं जीआरपी की टीम ने गिरफ्तार किया है। इन लोगों के पास से आठ मोबाइल, ब्लेड, चेन कटर व चाकू बरामद हुआ है।
ऊनि. जावेद एकबाल, उनि. विकास कुमार, प्र.आ.एस. के. राय, आरक्षी अमित कुमार, आरक्षी विकास कुमार, और आरक्षी आलोक सक्सेना एवं आरक्षी शशि शेखर सभी रेसुब पोस्ट गया, सीआईबी गया के आरक्षी नवीन कुमार एवं साथ जीआरपी गया की टीम द्वारा संयुक्त रूप से अपराधी गतिविधि का निगरानी किया जा रहा था। इसी क्रम में गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 01/C पर हावड़ा छोर के पास पाँच व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में एकांत में बैठे थे। जिन पर शक होने पर उन्हें घेरकर रोका गया। नाम पता पूछने पर क्रमशः (01) गडु मिश्रा उम्र-35 वर्ष, पिता- कपील मिश्रा सा०-पचगामा थाना-नेमदारगंज, जिला-नवाद (बिहार) (02) राजा मिश्रा, उम्र-26 वर्ष पे०-पिंकु मिश्रा (03) सुबाष मिश्रा उम्र-25 वर्ष पे०-विनोद मिश्रा (04) सुमन मिश्रा उम्र-19 वर्ष पे० पिंकु मिश्रा (05) गौतम मिश्रा उम्र-19 वर्ष पे०-अरूण मिश्रा क्रम सं0-02 से 05 निवासी ग्राम-फरहा, थाना-नेमदारगंज, जिला-नवादा, (बिहार) बताया। पाँचो की तलाशी ली गई तो 08 अदद मोबाइल फोन, एक चेन कटर, पाँच ब्लेड का टुकड़ा एव चाकू पाया गया। आगे पूछताछ करने पर उपरोक्त पांचो ने बताया कि वह गैंग बनाकर सुंयोजित तरीके से यात्रियों के समान की चोरी करते हैं तथा उपरोक्त बरामद मोबाईल भी रेल यात्रियों से चुराया हुआ है। तत्पश्चात अपराध का जुर्म बताते हुए मौके की कार्रवाई कर उक्त पाँचो व्यक्तियो को गिरफ्तार कर जीआरपी थाना गया ले जाया गया जहां दिए गए लिखित शिकायत के आधार पर कांड संख्या 267/25 अंतर्गत धारा 313, 317(05) भारतीय न्याय संहिता दर्ज किया गया। बरामद एवं जप्त मोबाइल का कीमत 1,05,000 रुपया है।