देवब्रत मंडल

जिला पदाधिकारी गया शशांक शुभंकर द्वारा शुक्रवार को विभिन्न अंचल क्षेत्र में आपदा से घटित घटनाओं से मृत व्यक्तियों के उनके निकटतम आश्रित परिवार को अनुग्रह अनुदान राशि का भुगतान संबंधित अंचल अधिकारी के माध्यम से करवायी जा रही है। डीएम ने बताया ऐसे पंद्रह
आश्रित
परिवार को 4-4 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान की राशि भेजी
जा
रही
है।
देखें किस अंचल में किन्हें दी जा रही राशि
- वजीरगंज अंचल क्षेत्र के पचन चौधरी ग्राम पहाड़पुर पंचायत करजरा, जिनकी मृत्यु तालाब में डूबने से हुई थी, उनके निकटतम परिजन को ₹400000 का अनुग्रह अनुदान राशि भुगतान की जा रही है।
- अतरी अंचल क्षेत्र के मृतक प्रविंद्र कुमार ग्राम हबीबुल्लापुर, उनकी मृत्यु नहर में डूबने से हुई थी, उनके निकटतम परिजन को ₹400000 का अनुग्रह अनुदान राशि भुगतान की जा रही है।
- बोधगया अंचल क्षेत्र के मृतक बसंत मांझी ग्राम जोधपुर मोतिया चौक उनकी मृत्यु आहर में डूबने से हुई थी, उनके निकटतम परिजन को ₹400000 का अनुग्रह अनुदान राशि भुगतान की जा रही है।
- परैया अंचल क्षेत्र के मृतक रामाधार यादव ग्राम बाहेड़िया उनकी मृत्यु वज्रपात से हुई थी, उनके निकटतम परिजन को ₹400000 का अनुग्रह अनुदान राशि भुगतान की जा रही है।
- गुरुआ थाना क्षेत्र के मृतक सविता कुमारी ग्राम पेंदापुर, उनकी मृत्यु कुआं में डूबने से हुई थी, उनके निकटतम परिजन को ₹400000 का अनुग्रह अनुदान राशि भुगतान की जा रही है।
- गुरुआ अंचल क्षेत्र के मृतक दयाल यादव ग्राम समदा, उनकी मृत्यु आहर में डूबने से हुई थी, उनके निकटतम परिजन को ₹400000 का अनुग्रह अनुदान राशि भुगतान की जा रही है।
- गुरुआ अंचल क्षेत्र के मृतक दिलखुश कुमार ग्राम पेंदापुर, उनकी मृत्यु कुआं में डूबने से हुई थी, उनके निकटतम परिजन को ₹400000 का अनुग्रह अनुदान राशि भुगतान की जा रही है।
- खिजर सराय अंचल क्षेत्र के मृतक सीमा देवी ग्राम नौडीहा, उनकी मृत्यु अग्निकांड से हुई थी, उनके निकटतम परिजन को ₹400000 का अनुग्रह अनुदान राशि भुगतान की जा रही है।
- बेलागंज अंचल क्षेत्र के मृतक ओम कुमार ग्राम मेन, उनकी मृत्यु पइन में डूबने से हुई थी, उनके निकटतम परिजन को ₹400000 का अनुग्रह अनुदान राशि भुगतान की जा रही है।
- बांके बाजार अंचल क्षेत्र के मृतक बूटा भुइया ग्राम परसावा खुर्द उनकी मृत्यु डैम में डूबने से हुई थी, उनके निकटतम परिजन को ₹400000 का अनुग्रह अनुदान राशि भुगतान की जा रही है।
- बेलागंज अंचल क्षेत्र के मृतक राहुल राज ग्राम सिमरा, उनकी मृत्यु गंगा नदी में डूबने से हुई थी, उनके निकटतम परिजन को ₹400000 का अनुग्रह अनुदान राशि भुगतान की जा रही है।
- डुमरिया अंचल क्षेत्र के मृतक सुनीता देवी ग्राम पिपरा उनकी मृत्यु वज्रपात से हुई थी, उनके निकटतम परिजन को ₹400000 का अनुग्रह अनुदान राशि भुगतान की जा रही है।
- बाराचट्टी अंचल क्षेत्र के मृतक नंदलाल मांझी ग्राम गजरागढ़ उनकी मृत्यु तालाब में डूबने से हुई थी, उनके निकटतम परिजन को ₹400000 का अनुग्रह अनुदान राशि भुगतान की जा रही है।
- मोहनपुर अंचल क्षेत्र के मृतक खेलावन मांझी ग्राम केवला उनकी मृत्यु आहार में डूबने से हुई थी, उनके निकटतम परिजन को ₹400000 का अनुग्रह अनुदान राशि भुगतान की जा रही है।
- मानपुर अंचल क्षेत्र के मृतक माही कुमारी ग्राम हैड मानपुर उनकी मृत्यु दीवार गिरने से दबाकर हुई थी, उनके निकटतम परिजन को ₹400000 का अनुग्रह अनुदान राशि भुगतान की जा रही है।