उबड़ खाबड़ प्लेटफॉर्म के कारण ट्रेन के गार्ड का पैर हुआ फ्रैक्चर, अस्पताल में चल रहा ईलाज

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image1913338698 17516288628154771515805339527541 उबड़ खाबड़ प्लेटफॉर्म के कारण ट्रेन के गार्ड का पैर हुआ फ्रैक्चर, अस्पताल में चल रहा ईलाज
अस्पताल में भर्ती ट्रेन मैनेजर(गार्ड)

गया जंक्शन के प्लेटफॉर्म उबड़ खाबड़ रहने की वजह से एक गार्ड का पैर फ्रैक्चर कर गया। ट्रेन मैनेजर(गार्ड) का इलाज गया रेल अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है।

प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पैर उबड़ खाबड़ में पड़ गया

गया हेडक्वार्टर में कार्यरत गार्ड अमित कुमार ने बताया कि एस्पेयर होकर वे 22499 किउल-गया सवारी गाड़ी से गया जंक्शन आए थे। ट्रेन से उतर कर प्लेटफॉर्म नंबर एक पर चल रहे थे कि अचानक पैर उबड़ खाबड़ जगह पर पड़ गया और पैर में मोच सी आ गई। दर्द ज्यादा महसूस हुआ तो रेलवे अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए आए तो उन्हें भर्ती कर लिया गया।

चिकित्सक की सलाह पर भर्ती होना पड़ा

चिकित्सक ने जब जांच की तो बताए कि पैर की हड्डी फ्रैक्चर कर गया है। उनकी सलाह पर अस्पताल में इंडोर(भर्ती) होना पड़ा। उन्होंने कहा कि प्लेटफॉर्म पर पैदल चलने वक्त इसका ख्याल रखना पड़ता है कि संभल कर चलना होगा। उन्होंने बताया कि गड्ढे में पैर पड़ गया था। जिसके कारण उनका पैर फ्रैक्चर कर गया है।

यात्री शेड की भी कमी, बारिश के बाद परेशानी

अस्पताल में इलाजरत गार्ड अमित कुमार ने बताया कि घटना गुरुवार शाम को हुई थी। चिकित्सक की सलाह लेने आए तो जांच में बताया गया कि बाएं पैर की हड्डी क्रैक कर गई है। इनके साथ इनके परिवार के लोग व शुभचिंतक भी अस्पताल में मौजूद थे। जिन्होंने कहा कि गया जंक्शन के प्लेटफार्म पर समुचित यात्री शेड भी नहीं है। बारिश होने पर यात्रियों में भीगने से बचने के लिए भागमभाग की स्थिति बन जाती है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *