गया-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस में जमकर हुई मारपीट, एक हिरासत में, बाउंसर बुलवाकर दिया गया घटना को अंजाम

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 530282185 17516044252306797918787224076807 गया-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस में जमकर हुई मारपीट, एक हिरासत में, बाउंसर बुलवाकर दिया गया घटना को अंजाम

गयाजी। गया-कोडरमा ग्रैंडकॉर्ड रेलखंड पर गया-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस में जमकर एक यात्री की पिटाई कर दी गई। झगड़ा गया जंक्शन से ट्रेन में सीट को लेकर शुरू हुआ और यह बड़ी घटना में तब्दील हो गई। घटना गुरुवार की है। बताया गया कि पहाड़पुर स्टेशन पहुंचने के पहले एक यात्री जो कि जमहेता का रहने वाला था सीट को लेकर दूसरे यात्री से उलझ गया। बात बढ़ते बढ़ते मारपीट तक पहुंच गई। इस बीच पहाड़पुर का रहनेवाला यात्री ने फोन कर अपने कुछ साथियों को पहाड़पुर स्टेशन पर बुला लिया।

बाउंसर ट्रेन के आने का कर रहे थे इंतजार

बाउंसर के रूप में आए करीब एक दर्जन से अधिक लोग पहाड़पुर स्टेशन पर ट्रेन आने का इंतजार करने लगे। जब ट्रेन शाम करीब सात बजे के आसपास प्लेटफॉर्म पर रुकी तो जमहेता के यात्री ने हाथों से इशारा करते हुए अपने कोच में बुला लिया।

सभी बाउंसर कोच में यात्री की जमकर धुनाई कर दी

ट्रेन के ठहरते ही सभी बाउंसर कोडरमा जा रहे यात्री की जमकर धुनाई करने लगे। पीड़ित यात्री परिवार के साथ यात्रा कर रहे थे, बीच बचाव की कोशिश की लेकिन बाउंसरों ने एक न सुनी और धुनाई कर दी।

ट्रेन खुली तो एक बाउंसर को बोगी में खींच लिया गया

दो मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन जब खुलने लगी तो पीड़ित यात्री अन्य यात्रियों के सहयोग से एक बाउंसर, जिसका नाम हिमांशु कुमार बताया गया है को बोगी में खींचकर अपने साथ कोडरमा लेते चले गए। आरोपी हिमांशु के बारे में बताया गया कि वह पहाड़पुर का रहनेवाला है। जिसे कोडरमा रेल थाना में हिरासत में रखा गया है।

प्लेटफॉर्म पर आरपीएफ के जवान नजर नहीं आए

स्थानीय लोगों में इस बात की चर्चा हो रही है कि पहाड़पुर स्टेशन पर हुई मारपीट की घटना के वक्त प्लेटफॉर्म पर न तो आरपीएफ घटनास्थल पर पहुंचे और न ट्रेन में स्कोर्ट कर रही टीम को इस घटना की भनक लगी।

कोडरमा रेल थाना में आरोपी से की जा रही पूछताछ

इस सम्बंध में कोडरमा आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार ने कहा कि मारपीट की घटना की जानकारी उन्हें मिली है। रेल थाना के स्तर से अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। आरोपी हिमांशु से रेल थाना की पुलिस पूछताछ कर रही है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *