गया जी के बैरागी मोहल्ले में गोली मारकर युवक की हत्या, पुलिस जांच में जुटी, तीन की हुई पहचान, टायर जलाकर जताया विरोध

Deobarat Mandal

न्यूज डेस्क

image editor output image 1141835504 17542205300686547108093372570246 गया जी के बैरागी मोहल्ले में गोली मारकर युवक की हत्या, पुलिस जांच में जुटी, तीन की हुई पहचान, टायर जलाकर जताया विरोध

गया जी: शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना बैरागी मोहल्ले की है। पुलिस शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। घटना के विरोध में पावरगंज-स्टेशन रोड को जाम कर दिया गया था। टायर जलाया गया। हालांकि पुलिस तुरंत ही जाम को हटवा दिया। पुलिस घटना को कारित करने वाले की तलाश में जुट गई है। मृतक की पहचान बैरागी मोहल्ला निवासी स्व. बूटा मांझी के पुत्र मनीष मांझी(25) के रूप में हुई है। घटना शनिवार देर शाम की है। बताया गया कि मनीष मांझी की हत्या का कारण आपसी रंजिश का परिणाम है। मृतक मनीष मांझी दैनिक मजदूर था। जिससे वह अपने परिवार का पेट भरने का काम करता था। घटना की सूचना मिलते ही डेल्हा थाना सहित शहर के कई थानों की पुलिस देर रात क्षेत्र में घटना को कारित करने वाले कि टोह लेती रही है।

image editor output image 1142759025 17542205964095534078343744732135 गया जी के बैरागी मोहल्ले में गोली मारकर युवक की हत्या, पुलिस जांच में जुटी, तीन की हुई पहचान, टायर जलाकर जताया विरोध

एसएसपी आनंद कुमार के निर्देश पर रविवार की सुबह इस कांड के उद्भेदन के लिए गठित एक विशेष टीम सघन छापेमारी कर रही है। डेल्हा थानाध्यक्ष देवराज इंद्र ने बताया कि मनीष मांझी को गोली मारी गई है। एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि पुलिस को प्रारंभिक अनुसंधान में यह बात सामने आई है कि घटना को अंजाम देने वाला बबलू मांझी एवं मृतक के परिवार के बीच पूर्व से आपसी विवाद चला आ रहा था। पुलिस ने बताया कि डेल्हा थाना कांड संख्या 122/25, जो कि मृतक के परिजन के आवेदन पर दर्ज किया गया था, में अभियुक्त बबलू मांझी को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था।

image editor output image 1143682546 17542206366565763719502909237016 गया जी के बैरागी मोहल्ले में गोली मारकर युवक की हत्या, पुलिस जांच में जुटी, तीन की हुई पहचान, टायर जलाकर जताया विरोध

वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के द्वारा इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों के शीघ्र गिरफ्तारी हेतु नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम का गठन किया गया है। साक्ष्य संकलन के लिए एफएसएल एवं तकनीकी टीम को घटनास्थल पर जांच शुरू कर दी है। एसएसपी श्री कुमार ने बताया कि घटना से संबंधित मानवीय एवं तकनीकी आसूचना के आधार पर अबतक तीन अपराधकर्मियों की पहचान कर संभावित ठिकानों पर निरंतर छापामारी की जा रही है। शीघ्र ही इस घटना में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस संबंध में डेल्हा थाना द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *