गया-मधुपुर स्पेशल ट्रेन की छत पर चढ़ गया व्यक्ति, करंट लगने से झुलस गया, हुई मौत

Deobarat Mandal


देवब्रत मंडल

रेल कर्मचारियों ने ब्लॉक लेकर पहले लाइन कटवाया, तब डेड बॉडी को उतारा गया, नहीं हुई पहचान

image editor output image 1162130507 17532886411591598322986942715782 गया-मधुपुर स्पेशल ट्रेन की छत पर चढ़ गया व्यक्ति, करंट लगने से झुलस गया, हुई मौत
गया जंक्शन

गया जी: गया जंक्शन पर दोपहर बाद उस वक्त अफरातफरी का माहौल बन गया जब एक व्यक्ति ट्रेन के कोच की छत पर चढ़ गया। इसके कुछ ही देर बाद ओवरहेड विद्युत तार के संपर्क में आ जाता है और उसकी मौत हो जाती है।
इसके बाद इसकी सूचना स्टेशन मास्टर के कार्यालय से संबंधित लोगों को मेमो के माध्यम से सूचना दी जाती है और तब आगे की कार्रवाई की जाती है।
रेलवे सूत्रों ने बताया कि प्लेटफॉर्म नंबर 5 गाड़ी संख्या 03654 गया-मधुपुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन लगी हुई थी। इसी ट्रेन के कोच की छत पर व्यक्ति चढ़ा और करंट लगने से उसकी मौत हो गई। व्यक्ति की उम्र लगभग 40 वर्ष है।
सूचना पर आरपीएफ के उ.नि अजय तिग्गा जवानों के साथ पहुंचे। जिन्होंने पाया कि गाड़ी संख्या 03654 गया-मधुपुर श्रावणी मेला स्पेशल के छत के ऊपर ओएचई वायर के संपर्क में आने से जल गया है। मौके पर रहे एसएस, टीएलआई व टीआरडी के अनुभाग अभियंता ने लाइन कटवाए। ब्लॉक लेकर गाड़ी के छत से डेड बॉडी को नीचे उतारा गया। जीआरपी ने तलाशी ली तो मृतक का कोई पहचान पत्र या यात्रा संबंधित टिकट नहीं मिला। जिसके कारण मृत व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई। इसके बाद आगे की कार्रवाई की गई। पुलिस ने प्रथम दृष्टया में मृतक को विक्षिप्त व भिखारी बताया है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *