देवब्रत मंडल

गया नगर निगम द्वारा 5 से 10 अगस्त 2024 तक पीएम स्वनिधि योजना का विशेष कैंप आयोजित किया जा रहा है। नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा भा.प्र.से ने बताया कि पीएम स्वनिधि योजना के तहत फुटपाथ विक्रेता को तीन प्रकार के ऋण उपलब्ध कराए जाते हैं। जिसमें प्रथम लोन ₹10,000 द्वितीय लोन ₹20,000 एवं तृतीय लोन ₹50,000 दिए जाने का प्रावधान है। उन्होंने बताया गया नगर निगम पीएम स्वनिधि योजना में बिहार में प्रथम स्थान पर है। प्रथम लोन में 6391 लक्ष्य के विरुद्ध 6110, द्वितीय लोन में 2041 लक्ष्य के विरुद्ध 1780, एवं तृतीय लोन में 89 लक्ष्य के विरुद्ध 314, इस प्रकार प्रथम लोन में अब तक 95.60% द्वितीय लोन में 93.80% एवं तृतीय लोन में 264.04% की उपलब्धि गया नगर निगम के द्वारा प्राप्त की गई है। नगर आयुक्त ने फुटपाथ विक्रेताओं को अधिक से अधिक संख्या में कैंप में आकर योजना का लाभ लेने की अपील की है।