
गया जंक्शन के आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश सहित अन्य पदाधिकारी एवं बल के सदस्यों द्वारा इस वर्ष किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया है। इस वर्ष 17 जुलाई को रेसुब पोस्ट गया के बल सदस्यों द्वारा किए गए उत्कृष्ठ एवं सराहनीय कार्य के लिए वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त जेथिन बी. राज ने गया जंक्शन के आरपीएफ़ पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश सहित कई पदाधिकारी व बल के जवानों को पुरस्कृत किया है। पुरस्कार के रूप में नगद राशि से पुरस्कृत किया गया है। पुरस्कृत किए गए पदाधिकारियों में गया पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश, उप निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद के अलावा प्रधान आरक्षी विवेकानन्द, आरक्षी विकास कुमार, आरक्षी अमित कुमार, आरक्षी शशि शेखर, आरक्षी संतोष कुमार सिंह, आरक्षी देवेन्द्र प्रसाद का नाम शामिल है।
बता दें कि 17 जुलाई को आरपीएफ़ पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश के नेतृत्व में उक्त टीम ने अंतरराज्यीय गिरोह का सफल उदभेदन किया था। टीम ने गया स्टेशन के पास एक होटल से ठहरे बेगूसराय के अंतरराज्यीय गिरोह के पांच सदस्यों को रेलयात्रियों के चुराए गए सामान के साथ गिरफ्तार किया था। यह गिरोह विभिन्न ट्रेनों में यात्रियों का सामानों की चोरी किया करते थे। जबकि 12 जुलाई को आरपीएफ़ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश के नेतृत्व में एक टीम ने एकात्मकता एक्सप्रेस से एक लाख करीब सात हजार रुपये के मूल्य की शराब पकड़ने में में कामयाब रही थी। यह शराब डीडीयू जंक्शन से शराब तस्करों ने कई बोरियों में ले जाने की कोशिश की थी लेकिन टीम ने भारी मात्रा में शराब को बरामद कर लिया था। इस उत्कृष्ट कार्य के लिए गया आरपीएफ़ पोस्ट के उपनिरीक्षक जावेद एकबाल, सहायक उपनिरीक्षक अरविंद कुमार सिंह, प्रधान आरक्षी संजय कुमार राय एवं शोभनाथ भोक्ता को पुरस्कृत किया गया है।