गया जंक्शन पर पकड़ी गई महिला के पास से सोने चांदी के जेवरात बरामद, यात्रियों के उड़ा लिया करती थी पर्स

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 300225676 17487906664087044914570319765199 गया जंक्शन पर पकड़ी गई महिला के पास से सोने चांदी के जेवरात बरामद, यात्रियों के उड़ा लिया करती थी पर्स
रेल थाना में बरामद जेवरात के साथ गिरफ्तार आरोपी

ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत की गई कार्यवाही

गया रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें एक महिला को संदिग्ध परिस्थितियों में पकड़ा गया। महिला के पास से सोने और चांदी के गहने बरामद हुए, जो उसने ट्रेनों से यात्रियों का चोरी करके जमा किए थे।

गिरफ्तार महिला का विवरण

  • नाम: अनीता देवी
  • उम्र: 40 वर्ष
  • पति: सोनू चौधरी
  • पता: ग्राम मथुरापुर, थाना डेहरी ऑन सोन, जिला रोहतास (बिहार)

बरामद सामान

  • सोने के गहने:
  • पेंडल मंगलसूत्र (05.68 ग्राम)
  • चार छोटा लॉकेट (07.2 ग्राम)
  • नोज पिन (09 पीस)
  • नथुनी (04 पीस)
  • जितिया (01 पीस)
  • सुपनुमा लॉकेट (01 पीस)
  • चांदी के गहने:
  • अंगूठी (06 पीस)
  • जितिया (03 पीस)
  • ढोलना (03 पीस)
  • बिछिया (35 पीस)
  • पायल (01 जोड़ी)
  • नगद: 2150/- रूपये

अनुमानित कीमत

बरामद सामान की अनुमानित कीमत ₹ 257730 + नगद 2150 = 259880/- है।

आगे की कार्यवाही

महिला को जीआरपी थाना गया ले जाया गया, जहां उसके विरुद्ध कांड संख्या 157/25 दिनांक 01.06.2025 अंतर्गत धारा 317(5) BNS दर्ज किया गया।

TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *