गुड न्यूज: रेलवे बेटियों को देगी साईकिल, 27 तक करना देना होगा आवेदन, जानें इसके लिए क्या क्या जरूरी है

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image2110733328 17669749448111498383864974785803 गुड न्यूज: रेलवे बेटियों को देगी साईकिल, 27 तक करना देना होगा आवेदन, जानें इसके लिए क्या क्या जरूरी है
फ़ोटो:इंटरनेट

एक ओर जहां बिहार सरकार स्कूली छात्राओं को साईकिल देती है। उसी प्रकार केंद्र सरकार भी “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” के नारे को आत्मसात कर रही है। भारतीय रेल भी अपने रेलकर्मियों की बेटियों को साईकिल प्रदान करेगा। इस संबंध में डीडीयू मंडल द्वारा एक पत्र निर्गत करते हुए इस योजना का लाभ लेने के लिए रेलकर्मियों को 27 जनवरी 2026 तक विहित आवेदन पत्र भरकर शाखा के माध्यम से मंडल मुख्यालय भेज देने के लिए कहा गया है।

कुछ आवश्यक जानकारी जो इस योजना के पात्र होंगे

डीडीयू मंडल में कार्यरत ग्रेड-पे ₹1800 से ₹2400 तक के अराजपत्रित रेल कर्मचारियों की एक पुत्री जो पास नियम के तहत आता हो और कक्षा 6 से 12 तक में पढ़ाई कर रही हो, को साईकिल प्रदान किया जाएगा।

इसके अलावा अन्य अहर्ताएं जरूरी है

1. आवेदक एक ही पुत्री के लिए आवेदन करें, जो पास नियम के तहत आता हो।

2. विद्यालय द्वारा जारी Bonafide certificate की Original Copy एवं अन्य पढ़ाई से संबंधित कागजात अवश्य ही संलग्न करे।

3. HRMS पर अपलोड Family Declaration की स्वअभिप्रमाणित कॉपी संलग्न करना अनिवार्य है जिसमें छात्रा का नाम हो।

डीडीयू मंडल द्वारा जारी इस पत्र में सभी शाखा अधिकारी से कहा गया है कि आपके अधीन कार्यरत ग्रेड-पे ₹1800 से ₹2400 तक के अराजपत्रित रेल कर्मचारियों के बीच इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।

पूर्णरूपेण भरा गया कर्मचारियों का आवेदन सभी संलग्नक सहित एक बंच (Bunch) में अग्रसारित करके कल्याण अनुभाग में दिनांक 27.01.2026 तक अवश्य जमा करा दिया जाय।

दिनांक 27.01.2026 के पश्चात प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।

कम ग्रेड पे/कम वेतन पाने वाले रेल कर्मचारियों को वरीयता दी जाएगी साथ ही एसबीएफ कमिटि का निर्णय अंतिम होगा।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *