
गया जिले के फतेहपुर प्रखंड अंतर्गत बदउआं में स्थित मगध इंटरनेशनल स्कूल द्वारा 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में विद्यालय के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के साथ-साथ क्षेत्र के बड़ी संख्या में नागरिक भी शामिल हुए। यात्रा विद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर बराकैल मोड़ तक निकाली गई। इस दौरान देशभक्ति के नारों और गीतों से पूरा वातावरण उत्साहपूर्ण हो उठा।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज कुमार पंकज ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “हमारे देश की आजादी बहुत कीमती है। इसे प्राप्त करने के लिए अनेक देशभक्तों ने अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। उनके बलिदान की बदौलत ही हम आज स्वतंत्रता का आनंद ले पा रहे हैं।”
विद्यालय के निदेशक भोला सिंह ने इस अवसर पर उपस्थित अभिभावकों से अपने बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, “शिक्षा ही वह माध्यम है जो हमारे देश की नींव को मजबूत करती है। अतः हमें अपने बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए।”
यह तिरंगा यात्रा न केवल राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करने का एक सफल प्रयास रही, बल्कि इसने युवा पीढ़ी को देश के इतिहास और शिक्षा के महत्व से भी अवगत कराया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसमें सभी उपस्थित लोगों ने भावपूर्ण ढंग से भाग लिया।

