फतेहपुर में स्वतंत्रता दिवस पर निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा

Deepak Kumar
2 Min Read
image editor output image 230003866 17237335906503162558051889406060 फतेहपुर में स्वतंत्रता दिवस पर निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा

गया जिले के फतेहपुर प्रखंड अंतर्गत बदउआं में स्थित मगध इंटरनेशनल स्कूल द्वारा 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में विद्यालय के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के साथ-साथ क्षेत्र के बड़ी संख्या में नागरिक भी शामिल हुए। यात्रा विद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर बराकैल मोड़ तक निकाली गई। इस दौरान देशभक्ति के नारों और गीतों से पूरा वातावरण उत्साहपूर्ण हो उठा।

E0A4AEE0A4BFE0A4A5E0A4B2E0A587E0A4B6E0A495E0A581E0A4AEE0A4BEE0A4B0 20240814 194817 00005636958301406884661 फतेहपुर में स्वतंत्रता दिवस पर निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा
विज्ञापन

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज कुमार पंकज ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “हमारे देश की आजादी बहुत कीमती है। इसे प्राप्त करने के लिए अनेक देशभक्तों ने अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। उनके बलिदान की बदौलत ही हम आज स्वतंत्रता का आनंद ले पा रहे हैं।”

विद्यालय के निदेशक भोला सिंह ने इस अवसर पर उपस्थित अभिभावकों से अपने बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, “शिक्षा ही वह माध्यम है जो हमारे देश की नींव को मजबूत करती है। अतः हमें अपने बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए।”

यह तिरंगा यात्रा न केवल राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करने का एक सफल प्रयास रही, बल्कि इसने युवा पीढ़ी को देश के इतिहास और शिक्षा के महत्व से भी अवगत कराया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसमें सभी उपस्थित लोगों ने भावपूर्ण ढंग से भाग लिया।

E0A4AEE0A4BFE0A4A5E0A4B2E0A587E0A4B6E0A495E0A581E0A4AEE0A4BEE0A4B0 20240814 211300 00002254540699454000538 फतेहपुर में स्वतंत्रता दिवस पर निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा
20240814 1834004677846047744696533 फतेहपुर में स्वतंत्रता दिवस पर निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा
Share This Article
Follow:
Deepak Kumar – A dedicated journalist committed to truthful, unbiased, and impactful reporting. I am the Founder and Director of Magadh Live news website, where every piece of news is presented with accuracy and integrity. Our mission is to amplify the voice of the people and highlight crucial issues in society. "True Journalism, Unbiased News" – This is our core principle!
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *