
टिकारी संवाददाता: आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर कोंच ने निकली तिरंगा यात्रा का टिकारी पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। इस क्रम में अहियापुर में युवा लोजपा के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में यात्रियों के लिए नास्ता एवं पानी का सुंदर प्रबंध किया गया था। यात्रा के टिकारी शहर के प्रवेश पर युवा टोली के साथ शिक्षा कौशल विकास केंद्र (केवाईपी) के संचालक मुकेश कुमार व छात्रों द्वारा ट्रॉली युक्त गीत-संगीत टीम के कलाकारों द्वारा भव्य स्वागत के साथ बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इसके अलावे डांस क्लासेज के बच्चों द्वारा देशभक्ति पर आधारित सुंदर झांकी एवं नृत्य की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र बना था। यात्रा के दौरान भारत माता की जय का जयकारा गूंजता रहा।

कार्यक्रम का समापन राज स्कूल स्टेडियम में हुआ। जंहा तिरंगा यात्रा के आयोजक शिशु रोग विशेषज्ञ डा. बी डी शर्मा व उनकी टीम द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों तथा शहीद सैनिकों के स्वजनों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर टिकारी के नागरिकों की ओर से सफल तिरंगा यात्रा आयोजन के लिए डा. शर्मा एवं टीम सदस्यों को सम्मानित किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में मुकेश कुमार, कौशलेंद्र कुमार, नीरज कुमार, आर्या अचिंत, ऋतु भारद्वाज, राजेश कुमार, रामाकांत शर्मा, धर्मेन्द्र कुमार सहित विभिन्न संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, युवाओं आदि की सराहनीय भूमिका रही।