देवब्रत मंडल

शुक्रवार को गयाजी नगर निगम के वार्ड नं 04 की पार्षद अनुपमा कुमारी गया जिलापदधिकारी से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें पार्षद ने डीएम को बताया है कि गया जी नगर विधायक सह बिहार सरकार के मंत्री डॉ प्रेम कुमार के द्वारा लोको मध्य विद्यालय के नए भवन बागेश्वरी मोहल्ले में उदघाटन किया गया है। पार्षद ने डीएम को अवगत कराया है कि इस नए विद्यालय भवन में ना ही (शौचालय)बाथरूम की व्यवस्था है और ना ही पानी की। ना तो इस नए भवन में मेन गेट पर दरवाजा लगा हुआ है। उन्होंने कहा है कि स्कूल का भवन भी मात्र दो कमरे का है। जिसकी लंबाई चौड़ाई 10×12 feet का है। जबकि मध्य विद्यालय लोको, गया में 177 छात्र छात्राएं नामांकित है। इस विद्यालय में आठ महिला शिक्षिकाएं भी पदस्थापित हैं। पार्षद ने सवाल करते हुए डीएम को बताया है कि क्या इतने छोटे छोटे कमरे 177 छात्र छात्राएं कहां बैठेंगे और शिक्षिक कहां बैठ पाएंगे। पार्षद ने कहा कि मंत्री जी को सोचना चाहिए कि सरकार महिलाओं की सम्मान की बात करती है। जबकि नए भवन में बाथरूम ही नहीं है। तो इस परिस्थिति में महिला शिक्षिकाएं, छात्र छात्राएं नेचुरल कॉल की स्थिति में कहां जायेंगी। उन्होंने कहा कि ऐसे कितना उनका सम्मान बचेगा, मंत्री जी को सोचना चाहिए। वार्ड नंबर 04 की पार्षद अनुपमा कुमारी ने जिला पदाधिकारी से भेट कर मौखिक और लिखित शिकायत करते हुए जिला पदाधिकारी से जांच की मांग की है। पार्षद ने बताया कि डीएम ने जिला शिक्षा अधिकारी से बात कर नए विद्यालय भवन के वर्तमान स्थिति की जांच कराने की बात कही है। पार्षद अनुपमा कुमारी ने बताया कि जिस भवन में वर्तमान में विद्यालय संचालित हो रहा है, उसमें छात्र छात्राओं के लिए अलग अलग शौचालय है। पीने के पानी की व्यवस्था है। विद्यालय के कमरे छात्र की संख्या के अनुकूल है। साथ ही चारदीवारी और खेल के लिए पर्याप्त जगह भी है।